इन दिनों हनुमान भगवान जी को लेकर सोशल मीडिया पर काफी कुछ चल रहा है। दरअसल इन दिनों कोई हनुमान जी को दलित, तो कोई जाट, तो कोई आदिवासी, तो कोई मुस्लिम तो कोई चीनी बता रहा है। हनुमान जी के धर्म, जाति को लेकर काफी चर्चाएं चल रही हैं। कभी सोशल मीडिया पर हनुमान जी का जाति प्रमाण पत्र तो कभी उनका आधार कार्ड वायरल हो रहा है। हनुमान जी को लेकर उड़ रही अफवाहों ने सोशल मीडिया पर एक नई बहस छेड़ दी है।
आज हम आपको हनुमान जी को लेकर जारी बहस के बीच सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हनुमान जी से मिलवाने जा रहे हैं। वैसे तो दुनिया के हर कोने में कोई न कोई चमत्कार देखने को मिलता ही रहता है। कई ऐसे चमत्कार होते हैं जिनके बारे में जानकर विश्वास कर पाना थोड़ा मुश्किल होता है।
कहा जाता है कि दुनिया में एक ही शक्ल के 7 लोग रहते हैं। आज हम आपको भगवान के हमशक्ल से मिलवाने जा रहे हैं। दरअसल इस बच्चे की शक्ल भगवान हनुमान जी से काफी हद तक मिलती है। इतना ही नहीं यह बच्चा मुस्लिम समुदाय से ताल्लुक रखता है।
जानकारी के अनुसार, इंडोनेशया के उत्तरी कालीमंतन इलाके के ममबुरुंग गांव में रहने वाले मोहम्मद रेहान की शक्ल हनुमान जी से काफी हद तक मिलती है। मुस्लिम देश होने के बावजूद भी यहां पर हिंदू संस्कृति की झलक देखने को मिलती है। 14 साल के मोहम्मद रेहान यहां अपनी विधवा मां और चार भाई-बहनों के साथ रहता है।
आपको बता दें कि मोहम्मद रेहान एक बेहद दुर्लभ वेयरवुल्फ नाम की जेनेटिक बीमारी से ग्रस्त हैं। इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति के शरीर पर घने बाल उग आते हैं और वो काफी हद तक बंदर जैसा दिखने लगता है। वेयरवुल्फ बीमारी के कारण वो सिर से लेकर पांव तक तीन इंच लंबे बाल से ढक गया है। हालांकि रेहान की इस बीमारी का इलाज संभव है लेकिन फिर भी रेहान इलाज कराना नहीं चाहता है।
रेहान के बारे में जानकर लोग उससे आशीर्वाद लेने आने लगे हैं। उसे लोग बजरंगबली का रूप मानने लगे हैं। रेहान भी इन सब चीजों से खुश है और कहता है कि ये भगवान का दिया हुआ वरदान है, उसे ऑपरेशन कराने की जरूरत नहीं है।
आपको बता दें कि ऐसा जीन्स में परिवर्तन होने के कारण होता है। ये रोग लाखों लोगों में से किसी एक को होता है। हालांकि अब इस रोग का इलाज भी है। रेहान की मां कहती हैं कि रेहान के पिता के शरीर में भी इतने ही बाल थे पर उन्हें कभी कोई दिक्कत नहीं हुई।