इस मंदिर में भक्त चिट्ठियां लिखकर मांगते हैं मन्नत , भगवान को नहीं भेजते निराश और खाली हाथ

देवभूमि उत्तराखंड अपने प्राकृतिक खूबसूरती के साथ-साथ धार्मिक स्थानों के लिए भी मशहूर है। वैसे तो उत्तराखंड में कई मशहूर धार्मिक स्थान है जहां पर दूर-दराज से लोग पूजा और दर्शन के लिए आते हैं। इन्हीं स्थानों में एक नाम है गोलू देवता का मंदिर। यहां भक्त अपनी मनौतियां और बातों को भगवान तक लिखकर पहुंचाते हैं। कहते हैं भगवान यहां आए लोगों की सारी मुरादें पूरी करते हैं। किसी को खाली हाथ और निराश करके वापस नहीं भेजते हैं।

देवभूमि के अल्मोड़ा के पास यह मंदिर स्थित है। गोलू देवता को लोग न्याय का देवता भी कहते हैं। वह अपने भक्तों के साथ कभी गलत नहीं होने देते हैं। वहां दर्शन करने आने वाले भक्त अपनी बातों को पर्ची में लिखकर चढ़ाते हैं। भगवान अपने भक्त की झोलियां भरकर वापस भेजते हैं। कुछ लोग यहां पर्ची के साथ-साथ घंटी भी बांधकर जाते हैं। इसके पीछे की मान्यता है कि जब घंटी बजने पर भगवान तक उनकी बातें पहुंचेगी। मंदिर के प्रांगण में हजारों की संख्या में घंटी बंधी हुई नजर आती है। घंटियों की संख्या ज्यादा होने की वजह से इस मंदिर को घंटियों वाला मंदिर भी कहते हैं। कई भक्त की मुराद पूरी होने पर यहां आकर घंटी चढ़ाते हैं और फिर लोगों को प्रसाद बांटते हैं। इस मंदिर के आस-पास का खूबसूरत दृश्य लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है।  

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com