यह मंदिर हिमाचल प्रदेश के चम्बा के एक छोटे से कस्बे भरमोर में स्थित है. भले ही ये मंदिर देखने में तो काफी छोटा है लेकिन इसकी ख्याति दूर-दूर तक फैली हुई है. इस मंदिर के बारे में कुछ ऐसा कहा जाता है जिसके बाद लोग इस मंदिर के अंदर जाने की गलती कभी नहीं करते हैं. जी हाँ… हर कोई इसके बाहर से ही भगवान की प्रार्थना करके निकल जाते हैं. आपको बता दें ये मंदिर मृत्यु के देवता यमराज का है.
आपको बता दें यमराज का यह दुनिया का एकमात्र मंदिर है. इस मंदिर के बारे में लोगों का कहना है कि इस मंदिर को यमराज के लिए ही बनाया गया है और इसलिए इसके अंदर उनके अलावा और कोई भी प्रवेश नहीं कर सकता है. इस मंदिर के बारे में ऐसा भी कहा जाता है कि इसके अंदर चार छिपे हुए दरवाजे हैं जो कि सोने, चांदी, तांबे और लोहे के बने हुए हैं.
ससुर ने बनाया बहु को हवस का शिकार और फिर हो गयी गर्भवती…
इतना ही नहीं बल्कि लोगों का तो ये भी कहना है कि जो लोग ज्यादा पाप करते हैं, उनकी आत्मा लोहे के गेट से अंदर जाती है और जिसने पुण्य किया हो, उसकी आत्मा सोने के गेट के अंदर जाती है.