इस भारतीय खिलाड़ी का ऑस्ट्रेलिया में रिकॉर्ड सचिन-लारा से भी बेहतर, 8 टेस्ट में जमा चुके हैं इतने शतक

 भारतीय टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे से पहले सबसे अधिक चर्चा विराट कोहली की हो रही है. भारत से लेकर ऑस्ट्रेलिया-न्यूजीलैंड तक के दिग्गज यह मान रहे हैं कि कोहली का प्रदर्शन इस सीरीज के परिणाम को सबसे अधिक प्रभावित करेगा. न्यूजीलैंड के कोच माइक हेसन ने कहा कि कोहली को शुरुआती 15 गेंद के भीतर ही आउट करने का प्लान बनाना चाहिए. इसके बाद उन्हें आउट करना मुश्किल होता जाता है. वहीं, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव वॉ ने कोहली को सचिन तेंदुलकर और ब्रायन लारा जैसा महान बताया और कहा कि वे  बड़े लम्हों का इंतजार करते हैं

टीम इंडिया की समस्या को खत्म करने के लिए विराट कोहली को मिले दो स्पेशल खिलाड़ी

स्टीव वॉ कोहली, सचिन और लारा के बारे में जो कह रहे हैं, आंकड़े उनकी बखूबी गवाही देते हैं. कोहली और सचिन की तुलना लगातार होती रही है. इस बार हमने इन दोनों के साथ लारा के आंकड़ों की भी तुलना की. खासकर, हमने देखा कि इन तीनों का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ और ऑस्ट्रेलिया की जमीन पर पर कैसा प्रदर्शन है. यह प्रदर्शन सिर्फ टेस्ट मैचों के आंकड़ों का है. भारत और ऑस्ट्रेलिया की आगामी सीरीज में टेस्ट मैचों को ही सबसे अधिक अहमियत दी जा रही है. इसलिए हमने टेस्ट क्रिकेट को ही तुलना का आधार बनाया. माना जा रहा है कि भारत के पास ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने का यह सबसे अच्छा मौका है.

विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर, ब्रायन लारा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रदर्शन लगभग एक जैसा है. तीनों ही खिलाड़ियों ने ऑस्ट्रेलिया में 50-55 की औसत से रन बनाए हैं. सचिन औसत के मामले में विराट और लारा से थोड़ा आगे हैं. वहीं, कोहली का शतक बनाने का औसत सचिन और लारा से बेहतर है.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कोहली, सचिन और लारा
खिलाड़ी टेस्ट मैच  रन औसत शतक
सचिन तेंदुलकर 39 3630 55.00  11
ब्रायन लारा 31 2856 51.00  9
विराट कोहली  15 1322 50.84 6

ऑस्ट्रेलिया में सबसे बेहतर हैं कोहली
जब हम ऑस्ट्रेलियाई जमीन पर प्रदर्शन की बात करते हैं, तो विराट कोहली, सचिन और लारा से आगे निकल जाते हैं. विराट ने ऑस्ट्रेलिया में 62 की औसत से रन बनाए हैं. सचिन का औसत यहां थोड़ा गिरकर 53.20 रह जाता है. जबकि, लारा का औसत 51.00 से घटकर 41.97 पहुंच गया. विराट ने यहां सिर्फ आठ मैचों में पांच शतक जमा दिए. ब्रायन लारा 19 मैचों में चार शतक ही जमा सके. सचिन ने भी 20 मैचों में छह शतक ही जमाए. 

ऑस्ट्रेलिया में कोहली, सचिन और लारा
खिलाड़ी टेस्ट मैच  रन औसत  शतक
सचिन तेंदुलकर 20 1809 53.20 6
ब्रायन लारा 19 1469 41.97 4
विराट कोहली 8 992  62.00 5

सचिन का आधा रास्ता भी तय नहीं कर पाए हैं कोहली 
अगर हम ओवरऑल रनों की बात करें तो विराट कोहली को सचिन और लारा की बराबरी पर आने के लिए अभी लंबा रास्ता तय करना है. वे अभी सचिन के आधे रन भी नहीं बना पाए हैं. हालांकि, अभी कोहली की उम्र 30 साल है. यदि वे पांच-छह साल और खेलते हैं तो लारा के रनों के आसपास पहुंच जाएंगे. 

कोहली, सचिन और लारा का ओवरऑल रिकॉर्ड
खिलाड़ी टेस्ट मैच रन औसत शतक
सचिन तेंदुलकर 200 15,921 53.78 51
ब्रायन लारा 131 11,953 52.88 34
विराट कोहली 73 6,331 54.57 24

लक्ष्मण भी बहुत पीछे रह जाते हैं विराट से
क्रिकेटप्रेमी जानते हैं कि ऑस्ट्रेलिया वीवीएस लक्ष्मण का प्रिय प्रतिद्वंद्वी रहा है. तो क्या अपने इस प्रतिद्वंद्वी के खिलाफ लक्ष्मण का प्रदर्शन विराट, सचिन और लारा से बेहतर है? कम से कम आंकड़े इसका समर्थन नहीं करते. लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 29 टेस्ट में 49.67 की औसत से 2434 रन बनाए हैं. इसमें छह शतक शामिल हैं. लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिया में 15 टेस्ट खेले हैं. उन्होंने इनमें 44.14 की औसत से 1236 रन बनाए हैं, जिनमें चार शतक भी शामिल हैं. जाहिर है, आंकड़ों में लक्ष्मण का यह प्रदर्शन विराट से कमजोर है. हालांकि, लक्ष्मण ने अपनी ज्यादातर बेहतरीन पारियां तब खेली, जब भारतीय टीम के प्रमुख बल्लेबाज आउट हो चुके थे.

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टॉप-11 भारतीय बल्लेबाज
खिलाड़ी टेस्ट मैच रन औसत शतक
सचिन तेंदुलकर 39 3630 55.00 11
वीवीएस लक्ष्मण 29 2434 49.67  8
राहुल द्रविड़ 32 2143 39.68 2
वीरेंद्र सहवाग 22  1738 41.38 3
सुनील गावसकर 20 1550 51.66 8
गुंडप्पा विश्वनाथ 18 1538 53.03 4
सौरव गांगुली 24  1403 35.07 2
विराट कोहली 15 1322 50.84 6
दिलीप वेंगसरकर 24  1304 38.35 2
मुरली विजय 13  1275 53.12 4
चेतेश्वर पुजारा 12 1101 55.05 2

 इस टेबल में उन्हीं बल्लेबाजों को शामिल किया गया है, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कम से कम 1000 टेस्ट रन बनाए हैं. 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com