New Delhi : महाराष्ट्र के सांगली में एक राजनीतिक संगठन से जुड़े नेता की कुछ लड़कियों ने लात- घूंसों और चप्पलों से पिटाई कर दी। नेता पर आरोप है की वह मेडिकल कॉलेज की एक गर्ल स्टूडेंट के साथ छेड़छाड़ कर रहा था।
अमेरिकी कमांडर ने रूस के दावे को बताया गलत, बोला-जिंदा है बगदादी…
इससे परेशान लड़की ने अपनी फ्रेंड्स को बुलाया और नेता की पिटाई करने लगी। वे आरोपी को पीटते हुए पुलिस स्टेशन ले गईं, जहां नेता ने लिखित माफीनामा दिया और पुलिसवालों ने उन्हें जाने दिया।
जानकारी के मुताबिक, घटना मंगलवार शाम शहर के मिराज मेडिकल कॉलेज के बाहर की है। इसका वीडियो अब सामने आया है। आरोप के मुताबिक, एक दलित संगठन से जुड़े आरोपी सतीश मोहिते ने कॉलेज के बाहर एक मेडिकल स्टूडेंट का हाथ पकड़ लिया और छेड़छाड़ करने लगा। लड़की ने जब इसका विरोध किया तो आरोपी ने उसे धमकी भी दी।
आरोपी लड़की को अपने साथ कार में ले जाना चाहता था। इसके बाद गर्ल स्टूडेंट ने आवाज लगाकर अपनी फ्रेंड्स को बुलाया। इसके बाद शुरू हुई नेता जी की पिटाई। लड़कियों ने लात-घूंसे और चप्पलों से आरोपीको जमकर पीटा। हंगामा देख भीड़ भी वहां पहुंची और उसने भी जमकर नेता पर अपने हाथ साफ किए।
भीड़ बढ़ती देख नेता ने माफी मांगना शुरू कर दिया। लेकिन लड़की नहीं रुकी। वे नेता को पीटते हुए पुलिस स्टेशन तक ले गई। जहां नेता उनके पैरों पर गिर पड़ा और माफी मांगने लगा।
इसके बाद पुलिस ने उससे लिखित माफीनामा लिया और उसके खिलाफ बिना कोई केस दर्ज किये उसे जाने दिया। बता दें कि आपराधिक छवि के आरोपी सतीश मोहिते पर रेप और छेड़छाड़ के मामले पहले से चल रहे हैं। पुलिस का कहना है कि, लड़कियों ने नेता के खिलाफ कोई शिकायत नहीं दी इसलिए उसे जाने दिया गया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal