इस बार स्वतंत्रता दिवस पर भाषण के लिए PM मोदी को दे अपने सुझाव

नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस पर दिए जाने वाले भाषण के संबंध में पीएम मोदी ने आम लोगों से सुझाव मांगे हैं, ताकि वो उसे अपनी स्पीच में शामिल कर सकें। कुछ सुझावों को केंद्र सरकार के अलग-अलग मंत्रालयों की साइट्स पर देखे भी जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि इस बार पीएम का स्वतंत्रता दिवस पर संबोधन कुछ अलग होगा। 

इस बार स्वतंत्रता दिवस पर भाषण के लिए PM मोदी को दे सुझाव

स्वतंत्रता दिवस पर मोदी को दे सुझाव मांगे 

ये पहला मौका नहीं है कि पीएम ने आम लोगों से सुझाव मांगे हों। वो इससे पहले भी आम लोगों से सुझाव मांगते रहे हैं। आम लोग माइ गवर्नमेंट ओपन फोरम, नरेंद्र मोदी साइट या मोबाइल एप्लीकेशन पर सुझाव दे सकते हैं। साइट पर बने आइकन पर क्लिक कर आप अपनी बात कह सकते हैं। जो अच्छे सुझाव होंगे उन्हें पीएम खुद आम लोगों के सामने रखेंगे। गौरतलब है कि पीएम तीसरी बार राष्ट्र को संबोधित करेंगे।

इससे पहले भी पीएम ये कहते रहे हैं कि जनभागीदारी के बगैर कोई भी सरकार बेहतर काम नहीं कर सकती है। सरकारी तंत्र में पारदर्शिता लाने के लिए टेक्नॉलजी का बेहतर इस्तेमाल करना जरूरी है। उन्होंने कहा था कि मतभिन्नता को विरोध के तौर पर नहीं देखना चाहिए बल्कि समावेशी विकास के लिए विभिन्न सोच को एक साझे मंच पर लाने की जरूरत है।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com