इस बार कुछ अलग कारणों से सुर्खियों में आगरा का ताजमहल

विश्व के आठ आश्चर्यों में से एक आगरा का ताजमहल अक्सर सुर्खियों में रहता है. अपने सौंदर्य के कारण चर्चा में रहने वाली यह अनोखी कलाकृति इस बार कुछ अलग कारणों से सुर्खियों में है.

इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसके साथ दावा किया जा रहा है कि यह ताजमहल के मुख्य गुंबद के पास का है.

सुरक्षा व्यवस्था को सवालों के घेरे में खड़े करते वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण संगठन (एएसआई) ने जांच के आदेश दिए हैं.

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे 21 सेकंड के इस वीडियो में कुछ महिलाएं धार्मिक क्रियाकलाप करते नजर आ रही हैं. कुछ लोग फातिहा पढ़ते हुए भी दिख रहे हैं.

इनके पीछे एक गुंबद दिखाई दे रहा है, जिसके ताजमहल का मुख्य गुंबद होने का दावा किया जा रहा है. वायरल हो रहे वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं हो पाई है. भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण संगठन ने इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए जांच शुरू करा दी है. एएसआई के अधिकारियों ने आज तक से कहा कि जांच कराई जा रही है. रिपोर्ट के आधार पर कदम उठाए जाएंगे.

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com