इस बकरे की गर्दन पर लिखा है अल्लाह, रातों-रात 16 हजार से कीमत पहुंच गई लाखों में...

इस बकरे की गर्दन पर लिखा है अल्लाह, रातों-रात 16 हजार से कीमत पहुंच गई लाखों में…

NEW DELHI: बकरीद में कुर्बानी के लिए लखनऊ की बकरा मंडी में हजारों बकरे आये हैं। तीन हजार रुपये से लेकर इनकी कीमत लाखों में है। इस मंडी में एक ऐसा बकरा भी है, जिसकी कीमत पांच लाख रुपए तक पहुंच गयी है। बकरे का नाम उसके मालिक ने जानू रखा है। उस बकरे के बारे में मौलवी ने ऐसी बात कही, जिससे उसकी कीमत में इतना बड़ा उछाल आ गया है। बकरे के मालिक ने उसकी कीमत पांच लाख रूपये रखी है, जबकि कुछ खरीददारों दो से ढाई लाख रूपये देने तक को तैयार हो गए है।इस बकरे की गर्दन पर लिखा है अल्लाह, रातों-रात 16 हजार से कीमत पहुंच गई लाखों में...राम रहीम के भक्तों के होश उड़ाने वाली ख़बर रातों रात रहीम के बारे हो सकता है ये…फ़ैसला

राजधानी के शहादतगंज में रहने वाला विनोद रावत लखनऊ विश्वविद्यालय में बी कॉम का छात्र है। विनोद की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी नहीं है। जिसकी वजह से परिजनों ने बकरीद पर बिक्री के लिए कुछ बकरे पाले हैं। 28 अगस्त को उसके घर पर कुछ लोग कुर्बानी के लिए बकरे खरीदने आये।

 

उसने अपने बकरे की कीमत 16 हजार बताई। मोलभाव के चलते कुछ बात नहीं बनी। इसी बीच उसे किसी ने बताया कि उसके एक बकरे की गर्दन पर उर्दू में अल्लाह लिखा है। इसकी तस्दीक करने के लिए विनोद शामीना दरगाह के मौलाना मो. अजमल के पास गया। मौलवी ने बताया कि उसकी गर्दन पर अल्लाह लिखा है।

उसके बाद तो लोग उस बकरे की कीमत लाखों में लगाने लगे। 16 हजार का जो बकरा नहीं बिक रहा था,उसकी कीमत लोग लाखो में आंकने लगे। विनोद ने बकरा वहां बेचने से इंकार कर दिया। खरीददार बढ़ने पर व्यापारियों ने भगाया बकरा मंडी का नगर निगम से ठेका अनवर नाम के व्यक्ति ने लिया है।

मंडी परिसर में अलग अलग जगहों से आये व्यापारियों ने जगह आरक्षित करा रखी है। जहां वह बकरा बेंच रहे हैं। विनोद जब मंडी पहुंचा, कोई जगह उसके लिए आरक्षित न होने के कारण उसने एक व्यापारी से सम्पर्क किया। उसने व्यापारी से उसकी दुकान पर कुछ घंटो के लिए अपना बकरा बेचने का निवेदन किया। कुछ देर बाद व्यापारी मान गया, कुछ ही देर में बकरे को देखने वालो की भीड़ लगने लगी।

 

जिससे उस व्यापारी के बकरों की बिक्री भी प्रभावित होने लगी। इसपर उसने विनोद को तुरंत अपनी दुकान से जाने को कहा। जिसके बाद विनोद मंडी से बाहर सड़क के किनारे अपने बकरे की बिक्री करने के लिए बैठ गया। विनोद के बकरे की बोली लग ही रही थी। दूसरे लोगों ने उससे कहा कि बकरा मंडी में इसकी अधिक कीमत मिल सकती है। उसके बाद विनोद उसे लेकर बकरा मंडी पहुंचा। मंडी में लोगों ने देखा तो कुछ व्यापारी उसकी बात को नकारने लगे। लेकिन कई खरीददारों ने उसके बकरे की कीमत लाखों में लगाई है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com