अमेरिकी सेना ने जोकर फिल्म की स्क्रिनिंग से पहले हिंसा की आशंका को लेकर अपने सैनिकों को चेतावनी है। फोर्ट सिल ओकलाहोमा स्थित अमेरिकी सैन्य बेस ने एक मेमो जारी किया है। इसे एयर फोर्स के फेसबुक पेज पर भी कई यूजर ने शेयर किया है।
इसमें पोस्ट में खुलाया किया गया है कि अमेरिकी खुफिया एजेंसी एफबीआई के साथ काम करने वाले टेक्सास ज्वाइंट क्राइम इंफार्मेशन सेंटर को पता चला है कि डार्क वेब पर मास शूटिंग को लेकर काफी चैट हो रही है। यह चैट डिस्टर्ब करने वाली है।
सेना ने कहा है कि सैनिक और उनके परिवार को इस खतरे के बारे में पता होना चाहिए, जिससे वह फिल्म की रिलीज के वक्त सुरक्षा और स्थिति को लेकर जागरूकता बढ़ा सकें। बाद में यह फेसबुक पोस्ट डिलीट कर दिया गया।
टोड्ड फिलिप्स की यह फिल्म अगले कुछ दिनों में दुनिया भर में रिलीज होगी। भारत में फिल्म 4 अक्तूबर को रिलीज होगी। वेनिस फिल्म फेस्टिवल में जोकर की स्क्रिनिंग हो चुकी है। फिल्म को लेकर दर्शकों में काफी उत्सुकता है।
गन वाइलेंस को लेकर फिल्म की आलोचना
जोकर की आलोचना की जा रही है क्योंकि इसमें एक गन वाइलेंस करने वाले कैरेक्टर के प्रति सहानुभूति दिखाई गई है। फिल्म का मुख्य चरित्र जोकर अकेलेपन से जूझ रहा होता है। बाद में वह हिंसक हो जाता है।
2012 में जोकर के चरित्र से प्रभावित गनमैन ने की थी शूटिंग
2012 में कोलोराडो में एक बंदूकधारी ने खुलेआम गोलियां चलाकर कई लोगों को मौत के घाट उतार दिया था। यह हमला बैटमैन की फिल्म डार्क नाइट राइज के शो के दौरान एक सिनेमा हाल में हुआ था।
हत्यारा फिल्म में जोकर के रोल से प्रभावित था। कोलोराडो हमले में मारे गए लोगों ने जोकर फिल्म का विरोध किया है। वहीं फिल्म के निर्माताओं का कहना है कि फिल्म में जोकर के चरित्र को हीरो की तरह पेश नहीं किया गया है।