गुरुवार को कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री व विपक्ष के नेता सिद्दरमैया के घर व उनके मेडिकल कॉलेज पर आयकर विभाग ने छापेमारी की. सिद्दरमैया ने इसे राजनीति से प्रेरित बताया.
पूर्व केंद्रीय मंत्री आर एल जलप्पा के मेडिकल कॉलेज और अस्पताल पर भी छापेमारी की गई. परमेश्वर ने बताया, ‘यदि छापेमारी शैक्षणिक संस्थानों पर की जाती है तो मुझे कोई आपत्ति नहीं. उन्हें सभी कागजातों को देखने दें.’ आगे जाने पूरी रिपोर्ट
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार छापेमारी पर बोलते हुए कांग्रेस नेता ने बताया, ‘मैं छापेमारी से अवगत नहीं हूं.मुझे नहीं पता वे कहां छापे मार रहे हैं. उन्हें सर्च करने दें मुझे कोई परेशानी नहीं. यदि हमारी कोई गलती पता चलती है तो हम इसका जवाब देंगे.’
अपनी बात कों रखने के लिए सिद्दरमैया ने ट्वीट कर बताया, ‘ ये छापेमारी राजनीति से प्रेरित है. वे केवल कनार्टक के कांग्रेसी नेताओं को निशाना बना रहे हैं. क्योंकि नीतियों व भ्रष्टाचार के मामलों में हमारा सामना करने में वे असफल हैं.’