चैत्र नवरात्रि आने में कुछ ही समय बचा है. आप सभी जानते ही होंगे कि चैत्र नवरात्रि 6 अप्रैल से शुरू होगी और ये 14 अप्रैल तक चलने वाली है. ऐसे में इस दिन सुबह 6 बजे से 10.15 तक कलश स्थापन का समय है और गर्मियों की शुरूआत में आने वाले चैत्र नवरात्रि का भी अपना विशेष महत्व है. कहा जाता है इस दौरान कई उपाय किए जा सकते हैं जो व्यक्ति को उसके लिए कर्ज से छुटकारा दिला सकते हैं. आइए जानते हैं उन उपायों के बारे में. 
कर्ज से मुक्ति के लिए उपाय –
1. कहते हैं अगर कर्ज से छुटकारा चाहिए तो नवरात्र के दौरान आप कच्चे आटे की लोई लें और इसमें गुड़ भर के पानी में बहा दें.
3. आप सभी को बता दें कि कर्ज ज्यादा हो तो आप एक सफ़ेद कपड़ा लें. इसमें पांच गुलाब के फूल, चांदी का टुकड़ा और गुड़ रखकर 21 बार गायत्री मंत्र का पाठ करें और पानी में बहा दें. ऐसा करने से कर्ज खत्म हो जाएगा.
4. नवरात्रि में कर्जे से मुक्ति पाने के लिए केले के पेड़ की जड़ में चावल, रोली, फूल और पानी अर्पित करना चाहिए और इसके बाद नवमी वाले दिन पेड़ की थोड़ी सी जड़ को अपनी तिजोरी में रख देने से लाभ होता है.
5. कहते हैं कर्ज से मुक्ति के लिए आप कमल के फूल की पत्तियां लें. अब इन पर मक्खन व मिसरी लगायें. अब 48 लौंग व 6 कपूर की माता को आहूति दें. ऐसा करने से कर्ज कम होना शुरू हो जाता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal