फिलीपींस के राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतर्ते अपने बयानों को लेकर एक बार फिर विवादों में घिर गए हैं। इस बार बलात्कार को लेकर मजाक किए जाने पर दुतर्ते की कड़ी आलोचना की जा रही है। दरअसल दक्षिणी फलीपींस के मुस्लिम बहुल इलाके मिंडनाो प्रांत में आईएसआईएस आतंकियों द्वारा की गई हिंसा के बाद वहां मार्शल लॉ लगा दिया गया है। इस दौरान कई सैनिक पर आम नागरिकों के साथ हिंसात्मक रवैया अपनाने के आरोप लगे हैं। जिसके मद्देनजर राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतर्ते वहां सैनिकों का मनोबल बढ़ाने के लिए गए थे।
इस दौरान उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि अगर कोई सैनिक तीन महिलाओं से बलात्कार करता है तो वो इसका इल्जाम खुद पर ले लेंगे। बता दें कि आईएसआईएस के आतंकियों ने मिंडनाओ के मारावा शबर पर कब्जा कर रहा लिया है। जिसके लिए राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतर्ते ने आंतकियों के सिर कुचलने के लिए सैनिको आदेश दिया। हालांकि बलात्कार को लेकर दिए गए बयान पर उन्होंने बाद में कहा कि मैं तो सिर्फ मजाक रहा था। रोड्रिगो दुतर्ते इस तरह की टिप्पणी को लेकर अक्सर चर्चा में बने रहते हैं। अपने भाषण में उन्होंने आगे कहा कि अगर सेना मार्शल लॉ के दौरान जनता पर जुल्म करती है तो वह खुद इसकी जिम्मेदारी लेंगे।
हालांकि इस उन्होंने ये भी कहा कि सैनिकों द्वारा अपने अधिकारों का बिना वजह फायदा उठाने की कोशिशों को जरा भी सहन नहीं किया जाएगा। जानकारी के अनुसार बीते शुक्रवार (27 मई, 2017) दुतर्ते ने सैनिकों को दिए एक भाषण में कहा कि अगर तुम नीचे जाओगे तो मैं भी नीचे जाऊंगा। लेकिन इस मार्शल लॉ को लागू करने के परिणामों के लिए सिर्फ मैं ही जिम्मेदार रहूंगा। उन्होंने सैनिकों से आगे कहा, ‘तुम बस अपना काम करो बाकी चीजे में मैं ध्यान में रख लूंगा।’ किसी भी सैनिक द्वारा नियम तोड़े जाने पर उन्होंने कहा कि मैं खुद नियम तोड़ने वाले सैनिक को जेल में डाल दूंगा। इसके बाद उन्होंने मजाक करते हुए कहा अगर तुमने तीन महिलाओं के साथ रेप किया तो इसकी जिम्मेदारी मैं ले लूंगा।