हिन्दू धर्म में दीपावली के दिन लक्ष्मी पूजन का विधान है और इस दिन मां लक्ष्मी की पूजा से घर पर सुख-समृद्धि आती है। ऐसे में आज हम आपको बताने जा रहे हैं दिवाली से पहले लक्ष्मी पूजन के कुछ उपाय जिन्हे करने के बाद आप महालक्ष्मी को अपने घर में बुला सकते हैं।
दिवाली की रात ही कर लें ये काम:
दीपावली के दिन एक बिना कटा या फटा पीपल का पत्ता तोड़कर घर में ले आना चाहिए और इस पत्ते पर ‘ओम महालक्ष्म्यै नमः’ लिखकर पूजा स्थान पर रखकर पूजा करनी चाहिए।
दिवाली की रात लक्ष्मी पूजन से पहले लौंग और इलायची का मिश्रण बना लें और उसके बाद इसको सभी देवी-देवताओं को तिलक लगाएं। कहा जाता है इस प्रयोग से आपको लक्ष्मी की कृपा प्राप्त होगी।
दीपावली पर किन्नरों को मिठाइयां और पैसे देने के बदले में किन्नर से एक रूपये का सिक्का मांग कर अपनी तिजोरी में रख लें, क्योंकि ऐसा करने से गरीबी दूर हो जाती है।
इस साल रविवार के दिन दीपावली है इसलिए हो सके तो सफेद रंग की वस्तुओं का दान करें इससे आपको लाभ होगा।
बरगद के पत्ते पर हल्दी से स्वास्तिक बनाकर तिजोरी में रखें इससे आपकी तिजोरी में धन बढ़ता जाएगा और आपको लाभ होने लगेगा।