* नीदरलैंड
नीदरलैंड मे किसी भी प्रकार का सेक्सुअल उत्पीड़न या जबरन सेक्स, यहां तक की बिना इच्छा के ‘लिप लॉक’ को भी रेप माना जाता है. इस जुर्म के लिए 4 से 15 साल तक की कैद हो सकती है.
किसी भी प्रकार का शारीरिक शोषण, यौन उत्पीड़न, जान के मारने की धमकी देकर किया गया सेक्स या क्षमता से अधिक सेक्स रेप माना जाता है. इस जुर्म में अपराधी को कैद की सजी दी जाती है.
* चीन
चीन में इस जुर्म की सजा बड़ी तेजी से दी जाती है. कुछ महीने पहले मौत की सजा दिए जाने के बाद, चार आरोपी बेगुनाह साबित किए गए.
* अफगानिस्तान
अफगानिस्तान में बलात्कारी के लिए सीधे मौत की सजा ही है. आरोपी के गुनाह करने के चार दिनों के अंदर ही सिर में गोली मार के मौत दी जाती है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal