आजकल सबकुछ बिकाऊ है। जापान में एक वेबसाईट है रेंटएवाइफओट्टावा.कॉम। इस वेबसाइट के द्वारा चीजें किराए पर दी जाती है और मनुष्य भी किराए पर दिए जाते हैं। रेंट ए वाइफ ओटावा डॉट कॉम पर मां-बाप, बीवी, बच्चों से लेकर के अंडर गारमेंट्स तक किराए पर मिलते हैं।

किराये पर मिलती है बीवी:
यहां पर यदि मान लीजिए आप किसी फंक्शन में जाना चाहते हैं या किसी दूसरे कार्यक्रम में आपको कोई अपना रिश्तेदार ले जाना है। हम यहां पर किराए से वो उपलब्ध करवाते हैं। बीबी, बच्चा किराए के रिश्तेदार सब उपलब्ध करवाते हैं।
किराये पर मिलते है अंडर गारमेंट्स:
यहां पर किराए पर अंडर गारमेंट्स भी उपलब्ध करवाए जाते हैं। जिसका चार्ज घंटों के हिसाब से लगता है। आपने कितनी देर तक वह सामान रखा, उतनी देर तक का पैसा आप को किराए के रूप में देना होगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal