मंदिरों में भगवान की मूर्तियों को सर्दियों में रजाई व कंबलों से ढंकने की परंपरा है। कुछ इसी तरह श्योपुर तहसील के सोंईखुर्द गांव में डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को सर्दी से बचाने के लिए ग्रामीण कंबल ओढ़ा रहे
कंबल से प्रतिमा के कानों तक का ढंका जाता है। यह कंबल रातभर बाबा साहब की प्रतिमा पर रहता है, सुबह 7 से 8 बजे के बीच जब धूप खुलती है तो उसे हटा दिया जाता है। जब से श्योपुर में सर्दी और शीत लहर ने जोर पकड़ा है तब से लोग कंबल ओढ़ा रहे हैं।
सोंईखुर्द बस्ती में एक साल पहले, 16 जनवरी 2018 को डॉ. अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित की गई थी। जब से प्रतिमा लगी है तब से बस्ती के युवा व बच्चे सुबह-शाम यहां पूजा करने आते हैं। कई युवा नियमित तौर पर यहां अगरबत्ती लगाते हैं तो कोई फूल चढ़ाने आता है। ग्रामीणों ने बताया कि हम भी बाबा साहब को सर्दी से बचाने के लिए कंबल ओढ़ा रहे हैं।