आजकल बेरोजगारी की वजह से लोग बेकार घूम रहे है। और इनके लिए एक एक पैसा कमाना बहुत ही खाण्डे की धार हो रही है। लेकिन क्या आप को पता है की लंदन की एक कंपनी ऐसी महिला क्लीनरों को हायर कर रही है जो काम करते वक्त सिर्फ चप्पल और दस्ताने पहनकर काम कर सके। इस कंपनी ने जब अपना विज्ञापन पेपर पर दिया तो हर कोई दंग रह गया। कम्पनी के इस विज्ञापन में लिखा था कि इस नौकरी के लिए किसी भी उम्र की महिला अप्लाई कर सकती हैं।
इन अप्लाई करने वाली महिला क्लीनर को साफ-सफाई, बेड साफ करना, पौधों में पानी डालना और कपड़े धोने होंगे। यहां 1 घंटे की सैलरी 3,800 रुपये होगी। हायर करने वाली कंपनी का कहना कि काम करते वक्त महिलाओं को कोई छुएगा भी नहीं।
इस कंपनी की मालिक लौरा स्मिथ का कहना है कि ये सर्विस न्यूड कम्युनिटी के लिए है। लॉरा ने कहा है कि मुझे पता है कि लोग इस कंपनी के बारे में कुछ गलत ही सोच रहे होंगे लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं है।