जैसा कि आप जानते है लड़कियां थोड़ी इमोशनल होती हैं जिनके हर छोटी बात पर आंसू निकल आते हैं. ऐसे में उन्हें फिर संभालने वाला होना चाहिए और एक बेहतर लड़के से अच्छा कौन संभाल सकता है उन्हें. अब ऐसे में या तो उनके दोस्त हो, बॉयफ्रेंड हो या फिर कोई और हो. ऐसी की इमोशनल लड़कियों के लिए भी एक खास स्कीम है इस कंपनी के पास जिसके बारे में हम बताने जा रहे हैं. जहाँ रोती हुई लड़कियां कंपनी को अच्छी नहीं लगती.
दरअसल, जापान की एक कंपनी में रोती हुई लड़कों के लिए एक स्कीम निकाली है जिसके पीछे जापान के रहने वाले ‘Ikemeso Danshi’ का हाथ है. जो लड़कियां रोती हैं उनके लिए कंपनी ने कुछ लड़कों का इंतेज़ाम कर के रखा है. जो लड़कियां अकेली होती है और खुश नहीं होती उनके लिए कुछ खास और हैंडसम लड़कों का इंतेज़ाम कर के रखा है जो उनका अकेलापन दूर करते हैं और इसके लिए उन्हें पैसे भी दिए जाते हैं.
जमकर 80 साल के बुजुर्ग ने खाई जोशीली दवाई और बनाने लगा कॉल गर्ल से संबंध, उसके बाद जो हुआ जानकर उड़ जायेंगे होश
इसके अलावा ये लड़के रोती हुई लड़कियों के बालों में चम्पी करते हैं उन्हें दुलार करते हैं जिससे लड़कियों का अकेलापन और मायूसी कुछ हद तक दूर हो जाती है. यानि अगर लड़की थोड़ी सी भी उदास होती है तो उसे खुश करने के लिए वहां पर लड़के मौजूद होते हैं जो उन्हें हमेशा खुश करते हैं जिसके लिए उन्हें अच्छे खासे पैसे भी मिलते हैं.