अक्सर अपने बयानों से हंगामा मचाने वाली राखी सावंत इस बार अपनी एक बयान की वजह से विवादों में आ गई है. सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें खरी खोटी सुनाना शुरू कर दिया.

आपको बता दें कि बीती रात राखी सावंत दीपक कलाल के साथ मुंबई में आयोजित हुए आईटीए अवार्ड में पहुंची थीं। जिसमें वह बेहद अजीबों गरीब ड्रेस में नजर आ रहीं हैं। वहीं दीपक कलाल द्वारा राखी तुलना श्रीदेवी से करने पर लोगों ने उनको जमकर ट्रोल करना शुरू कर दिया.
आखिर क्यों गिन्नी से शादी के लिए बहुत बेताब थे कपिल, ये राज जानकर होे जायेगें हैरान…
इस वीडियो में आप साफ देख कसते हैं कि दीपिका कलाल कह रहे हैं कि “मेरी राखी हवा हवाई से कम नहीं लग रही है” जिसके श्रीदेवी के चाहने वाले उनको खरी खोटी सुना रहे हैं। आईटीए अवार्ड के दौरान राखी सावंत दीपक कलाल के साथ पहुंची। राखी की ड्रेस की बात करें तो उन्होंने ब्लैक कलर का ड्रेस पहना था और सर पर फलों की बनी हुई टोपी पहनी थी।
आपको बता दें राखी सावंत दीपक से 31 दिसम्बर को शादी करने जा रही है. ये शादी अमेरिका के लॉस एंजलिस में होगी. राखी और दीपक अपनी शादी को लेकर कई तरह की बातें प्रेस कांफ्रेंस में कर चुकी है. अब ये दोनों शादी करते है या ये भी इनका एक और ड्रामा है ये तो आने वाले समय ही बता पायेगा.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal