इस उग्रवादी संगठन का ठिकाना किया तबाह, मणिपुर में भारतीय सेना का बड़ा ऑपरेशन जारी

भारतीय सेना ने मणिपुर के केकरु नागा गांव में उग्रवादी संगठन एनएससीएन (आईएम) के ठिकाने का भंडाफोड़ किया है। सेना ने मणिपुर में एनएससीएन (आईएम) के एक अज्ञात ठिकाने को तबाह कर दिया है। उसके साथ ही एक कैडर को इस दौरान गिरफ्तार भी किया गया है।भारतीय सेना की पूर्वी कमान ने एक ट्वीट में कहा, ‘विद्रोही समूहों को एक बड़ा झटका देते हुए, भारतीय सेना के जवानों ने 5 जुलाई को मणिपुर के केकरू नागा गांव में एनएससीएन (आईएम) के एक ठिकाने का भंडाफोड़ किया, जहां बड़ी मात्रा में हथियार और गोला-बारूद बरामद हुआ।

सेना के जवानों ने गांव केकरू नागा में कैंप कर रहे एनएससीएन (आईएम) कैडरों के बारे में एक विशेष इनपुट प्राप्त करने के बाद ऑपरेशन शुरू किया, यह ऑपरेशन शुक्रवार रात शुरू किया गया था। हालांकि, सैनिकों को अपने शिविर की ओर बढ़ते हुए देखकर, कैडर हथियारों, गोला-बारूद, तंबू, वर्दी और अन्य सामान छोड़कर भाग गए। सेना ने कहा कि नेशनल सोशलिस्ट काउंसिल ऑफ नागालैंड (इसाक-मुइवा) का एक सदस्य सादा कपड़े में था और वह लोगों के बीच छुपने की कोशिश कर रहा था, तभी उसे हिरासत में ले लिया गया। छापेमारी में 125 राउंड के साथ एक अमेरिकी मूल की एम 16 असॉल्ट राइफल, 26 राउंड के साथ एक सेल्फ-लोडिंग राइफल, कुछ एके सीरीज की असॉल्ट राइफल और अन्य सामान बरामद हुआ है।

रक्षा मंत्रालय के अनुसार, सेना ऐसे अनधिकृत ठिकानों की पहचान करने के लिए पुलिस, खुफिया एजेंसियों, नागरिक प्रशासन और स्थानीय आबादी के साथ तालमेल के साथ मिलकर काम कर रहे हैं। मणिपुर में ऐसे अविभाजित एनएससीएन (आईएम) शिविरों की पहचान करने और उन्हें नष्ट करने और इन कैडरों की अवैध गतिविधियों को रोकने के लिए तत्काल कार्रवाई की जा रही है। फिलहाल ऑपरेशन अभी जारी है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com