इस इंस्टीट्यूट में आईटी इंजीनियर, प्लानर सहित कई पदों पर निकली भर्ती

 सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। भास्कराचार्य राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुप्रयोग और भू-सूचना विज्ञान संस्थान (BISAG-N) की ओर से आईटी इंजीनियर, प्लानर, सॉफ्टवेयर डेवलपर, प्रोजेक्ट एनालिस्ट सहित कई पदों पर भर्ती निकाली गयी है। अगर आप इस भर्ती में के लिए योग्यता रखते हैं तो आप ई-मेल आईडी के माध्यम से आवेदन पत्र भर सकते हैं। इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 8 जनवरी 2024 निर्धारित की गयी है। आवेदन से पहले अभ्यर्थी पात्रता अवश्य चेक कर लें।

क्या है योग्यता

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ने पदानुसार स्नातक/ संबंधित क्षेत्र में बीई/ बीटेक/ कॉमर्स में डिग्री/ मैनेजमेंट, फाइनेंस या एचआर में डिप्लोमा आदि किया हो। पात्रता एवं मापदंड की जानकारी की पदानुसार जानकारी के लिए अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं।

BISAG-N Vacancy 2024: भर्ती विवरण

भास्कराचार्य राष्ट्रीय अंतरिक्ष अनुप्रयोग और भू-सूचना विज्ञान संस्थान की ओर से इस भर्ती के माध्यम से कुल 208 रिक्त पदों को भरा जाना है। पदानुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-

  • सॉफ्टवेयर डेवलपर: 160 पद
  • आईटी इंजीनियर: 10 पद
  • क्वालिटी एनालिस्ट: 10 पद
  • प्लानर: 10 पद
  • प्रोजेक्ट एनालिस्ट: 10 पद
  • अकाउंट एग्जीक्यूटिव: 2 पद
  • एडमिन एग्जीक्यूटिव: 2 पद
  • एडमिन एग्जीक्यूटिव (परचेज): 2 पद
  • एडमिन एग्जीक्यूटिव (एचआर): 2 पद

BISAG-N Recruitment 2024: ऐसे करें आवेदन

इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवार ई-मेल के माध्यम से आवेदन करना होगा। अभ्यर्थी आवेदन पत्र में अपडेटेड सीवी के साथ सभी आवश्यक दस्तावेज अटैच करके biodata@ethosgroup.biz पर भेज सकते हैं। योग्यता के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट करके भर्ती की अगली प्रॉसेस के लिए बुलाया जायेगा। उम्मीदवारों को आगे की जानकारी ई-मेल के माध्यम से प्रदान की जाएगी।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com