फिल्मी दुनिया में तमन्ना भाटिया अपनी अलग पहचान बना चुकी हैं। इन दिनों वे एक एड को लेकर चर्चा में हैं। रोहित शेट्टी के डायरेक्शन में बने इस एड में उन्होंने रणवीर सिंह के साथ काम किया है। इसके अलावा वे अपने बिग प्रोजेक्ट ‘बाहुबलि : द कनक्लूजन’ में भी बिजी हैं। फिल्म के लिए घुड़सवारी और तलवारबाजी सीख चुकीं तमन्ना फिल्म के सैकंड इंस्टॉलमेंट को लेकर खुश हैं और बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रही हैं। एस. एस. राजामौली निर्देशित यह फिल्म अगले साल 28 अप्रेल को रिलीज होगी।
दूसरे पार्ट में है बहुत एक्शन
तमन्ना का कहना है, ‘इस तरह की फिल्मों अक्सर एक्टर्स के हिस्से में ही एक्शन सीन आते हैं। लेकिन इस फिल्म में मुझे भी काफी एक्शन सीन करने को मिले हैं। पहले पार्ट में जहां मेरे हिस्से में डांस और रोमांस था, वहीं दूसरे पार्ट में मुझे बहुत सा एक्शन करने का मौका मिला है। मैंने घोड़ा और तलवार चलाना सीखा है। फिल्म के लिए मुझे खास तरह की ट्रेनिंग दी गई है। अब फिल्म के 20-25 प्रतिशत हिस्से की शूटिंग और बाकी है। मुझे लगता है शूटिंग नवम्बर तक चलेगी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
