
साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री एमी जैक्सन जो की अब बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में भी अपना कदम रख दिया हैं| एमी जैक्सन कुछ दिनों पहले ही एक पार्टी में पिंक कलर की ट्रांसपेरेंट साड़ी पहने हुये दिखाई दी थी। एमी जैक्सन साड़ी में खूबसूरत लगने के साथ काफी बोल्ड भी लग रही थी। एमी जैक्सन की यह तस्वीर इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही है और लोग इन तस्वीरों पर अलग-अलग तरह की कमेन्ट भी कर रहे हैं।
एमी जैक्सन मिस वर्ल्ड के खिताब जीतने के बाद ही दुनियाभर के मीडिया में छा गई थी और इसी दौरान उन्हें भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में काम करने का पहला मौका मिला था। एमी ने अपने करियर की शुरुआत साउथ की फिल्म किया था और इनके सहकलाकार साउथ के सुपरस्टार आर्य थे| एमी जैक्सन की पहली फिल्म मद्रासीपट्टीनम थी। बॉलीवुड में भी एमी जैक्सन काम कर चुकी है उनकी पहली बॉलीवुड फिल्में एक दीवाना था जो 2012 में बनी थी|
यह एक भारतीय रोमांस ड्रामा फिल्म है| जो की गौतम मेनन द्वारा लिखी और निर्देशित की गयी है। इस फिल्म में एमी जैक्सन और प्रतीक बब्बर प्रमुख भूमिका में है जिसमें इनके साथ प्रतीक बब्बर ने काम किया था| इसके बाद एमी ने अक्षय कुमार के साथ सिंह इस ब्लिंग में काम किया था| एमी जैक्सन एक खूबसूरत मॉडल होने के साथ एक अच्छी एक्ट्रेस भी है| भले ही वो विदेशी हैं लेकिन एमी ने अपनी जगह साउथ फिल्म इंडस्ट्री में बखूबी बना ली हैं| इसके साथ ही वो बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना रही हैं|
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal