इम्तियाज अली ने अपनी फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ के गाने ‘विदा करो’ के निर्माण को लेकर दिलचस्प खुलासा किया है। उन्होंने इसके बनने के समय के रोचक किस्से को साझा किया।
पिछले महीने इम्तियाज अली की फिल्म ‘अमर सिंह चमकीला’ नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई। फिल्म ने जहां दर्शकों का मन मोह लिया वहीं, आलोचकों ने भी इसकी सराहना की। दिलजीत दोसांझ के अभिनय की भी खूब प्रशंसा हुई। फिल्म के गीत ‘विदा करो’ ने प्रशंसकों और दर्शकों के दिल में एक अलग जगह बना ली। इस गीत को लोगों ने पसंद भी किया और गुनगुनाया भी। हाल ही में निर्देशक इम्तियाज अली ने एक साक्षात्कार में इस गीत के निर्माण का एक किस्सा साझा किया है। उन्होंने याद किया कि संगीतकार एआर रहमान ने गीतकार इरशाद कामिल से मजाक में कहा था कि वह लोगों को रुला देंगे।
आधी रात के बाद बना गाना
निर्देशक इम्तियाज अली ने अपने साक्षात्कार में ‘विदा करों’ गाने को लेकर बातचीत की। निर्देशक ने साझा किया कि वह और गीतकार इरशाद कामिल एआर रहमान के स्टूडियो से निकलने ही वाले थे, तभी रहमान रात के ढाई बजे आकर अपने पियानो पर बैठ गए। निर्देशक ने कहा, ‘मैं और इरशाद बैठ गए, उन्होंने कहा कि कमरे की बत्तियां बुझा दो और मोमबत्तियां जला दो ताकि हम इस प्रक्रिया का आनंद उठा सकें।’
45 मिनट में बना था ‘विदा करो’ गीत
इम्तियाज ने बताया कि जब रहमान ने अपने पियानो पर धुन बजाना शुरू किया, तब वह बैठकर गुरु दत्त के समय के पुराने गानों के बारे में बातचीत कर रहे थे। निर्देशक ने कहा कि हम गाने का मजा उठा रहे थे। उन्होंने बताया कि इरशाद कामिल के द्वारा गीत लिखे जाने के बाद उन्हें इसे बनाने में 45 मिनट लगे थे।
एआर रहमान ने गाने के लिए सुझाया था अरिजीत सिंह का नाम
‘विदा करो’ गाने में अरिजीत सिंह को लेने के बारे में बात करते हुए इम्तियाज ने कहा कि उनके नाम का सुझाव एआर रहमान ने दिया था। निर्देशक ने कहा अरिजीत सिंह ने इस गाने को बहुत प्यारे तरीके से गाया है।