इन 5 तरीकों की मदद सस्ते टीवी में भी मिलेगा Dolby Digital इफेक्ट

क्या आपको पता है कि टीवी की सेटिंग्स और जगह बदलने से ही आप किसी भी साधारण टीवी की क्वालिटी को कई गुना तक बढ़ा सकते हैं। उदाहरण के लिए अगर आप महंगी टीवी को भी गलत सेटिंग्स और जगह पर रखते हैं, तो उसकी आवाज दब सकती है और आपको वर्जुअल साउंड की जगह दबी हुई आवाज सुनने को मिल सकती है। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे आसान तरीके लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप सिनेमा हॉल जैसा इफेक्ट पा सकते हैं।

कई बार ऐसा होता है कि जब हम किसी टीवी को खरीददते हैं, तो उसकी साउंड क्वालिटी हमारे घर में कुछ और शोरूम में कुछ और लगती है। दरअसल इसका सबसे बड़ा कारण टीवी का साउंड मोड है। आसान भाषा में समझें तो डिफाल्ट मोड के अलावा हर टीवी में कई मोड्स दिए गए होते हैं, जिन्हें जगह और जरुरत के हिसाब से बदला जा सकता है। यानी अगर आपकी टीवी हॉल में तो इसकी सेटिंग्स अलग होगी और अगर छोटे कमरे में है तो अलग होगी। टीवी में आपको movie, music, game, voice और Custom जैसे कई फीचर्स मिलते हैं। अपनी टीवी पर इन सभी मोड्स को ट्राइ करें और देखें कि कौन से मोड में आपको बेहतर ऑडियो क्वालिटी मिल रही है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com