आज पाकिस्तान जब विश्व कप 2019 के अपने पहले मैच में वेस्टइंडीज के सामने उतरेगा, तो जाहिर है वो दो साल पहले इंग्लैंड में जीती चैंपियंस ट्रॉफी से प्रेरणा लेगा। जब उसने विश्व की धाकड़ टीमों को हराकर चैंपियंस ट्रॉफी अपने नाम की थी। पाकिस्तानी टीम को अपने पिछले दस एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में हार झेलनी पड़ी है।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पाकिस्तान का 5-0 से व्हाइटवॉश हो गया था और इंग्लैंड से भी उसने 0-4 से सीरीज गंवा दी। लगातार दो एकदिवसीय श्रृंखलाओं में मिली हार के बाद पाकिस्तानी टीम की समस्याएं तब और भी गहरा गईं, जब वो अभ्यास मैच में अफगानिस्तान से तीन विकेट से हार गया। कप्तान सरफराज अहमद ने ये उम्मीद जताई है कि उनकी टीम 2017 के मैचों से प्रेरणा लेगी। उन्होंने कहा कि हम अपनी चैंपियंस ट्रॉफी की जीत से प्रेरणा लेंगे,
क्योंकि तब भी हम हार रहे थे और फिर हमने ट्रॉफी जीतने के लिए खुद को सही समय पर उठा लिया था। पकिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में भारतीय टीम को 124 रनों से पटखनी दी थी। पाकिस्तान अपने छह बल्लेबाजों, एक ऑलराउंडर और चार गेंदबाजों के साथ वेस्टइंडीज के खिलाफ विश्व कप के अपने पहले मैच में उतर सकता है। तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच के लिए पूरी तरह से फिट घोषित किया। पाकिस्तान अपने गेंदबाजी लाइनअप में शाहीन अफरीदी, मोहम्मद आमिर, शादाब खान और वहाब रियाज को शामिल कर सकता है।
पाकिस्तानी टीम के संभावित 11 खि्लाड़ी जिनके साथ वेस्ट इंडीज के खिलाफ पाकिस्तान उतर सकता है-
इमाम-उल-हक, फखर जमान, बाबर आजम, मोहम्मद हफीज, शोएब मलिक, सरफराज अहमद (कप्तान), इमाद वसीम, मोहम्मद आमिर, शादाब खान, शाहीन अफरीदी और वहाब रियाज