इन 10 तरीकों से करें झूठे इंसान की पहचान, झूठ को पकड़ना इतना मुश्किल भी नहीं जितना आप समझते हैं…

दुनिया में शायद ही कोई इंसान ऐसा होगा जिसने कभी झूठ नहीं बोला होगा। कभी मर्ज़ी से तो कभी मजबूरी में आपने भी झूठ बोला ही होगा। कभी-कभार किसी अच्छे काम के लिए मिथ्या बोलने में कोई हर्ज नहीं है, लेकिन हमेशा ऐसा करना ठीक नहीं है। कोई झूठ बोल रहा है या नहीं, इसे बड़ी ही आसानी से उसके हावभाव से पहचाना जा सकता है। आप भी यदि किसी को रंगे हाथ पकड़ना चाहते हैं तो उसके एक्सप्रेशन पर ध्यान रखिए।

चलिए आपको बताते हैं कि झूठे इंसान की पहचान कैसे करें।

गुस्सा दिखाना और आप पर उंगली उठाना

झूठ बोलने वाला इंसान अक्सर नर्वस हो जाता है और किसी गलती के लिए आप पर ही उंगली उठाने लगता है। सच्चा इंसान गलत बात पर गुस्सा भले करे, लेकिन वो अपने गुस्से पर काबू रखकर सच्चाई को सामने लाने की कोशिश करता है।

ज़ोर देकर इन्कार और नकारात्मक शब्दों का ज्यादा प्रयोग करना

जब उनसे कुछ सवाल किए जाते हैं, जिनके बारे में वो सच नहीं बोलना चाहते या कुछ छुपाना जाते हैं तो वह बहुत ही औपचारिक भाषा का इस्तेमाल करते हैं और सामने वाले को यकीन दिलाने के लिए सकारात्मक वाक्यों का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन उनकी बातों में नकारात्मक भाव बार-बार आते रहते हैं।

झूठी कहानी गढ़ने के लिए सवाल दोहराते हैं

झूठा इंसान कोई नई कहानी गढ़ने के लिए आपके द्वारा पूछे गए सवाल का जवाब देने की बजाय उस सवाल को ही दोहराता है, ताकि उसे कुछ समय मिल जाए को नया सोचने के लिए।

बॉडी लैंग्वेज और इशारे देते हैं झूठ का संकेत

सामने वाले की बॉडी लैंग्वेज पर ध्यान देकर आप आसनी से उसका झूठ पकड़ सकते हैं। झूठे व्यक्ति से यदि आप कुछ पूछते हैं तो अगर वो सो रहा है तो झट से उठकर बैठ जाएगा और असहज महसूस करने लगता है। उसके चेहरे पर घबराहट साफ दिखाई देती है।

अजीब बर्ताव और चेहरा का हावभाव

यदि आप कुछ ऐसा पूछ लेते हैं जिसका जवाब झूठा इंसान नहीं देना चाहता, तो आपके सवाल करने पर उसका बर्ताव कुछ अजीब सा होता है। वो झूठी हंसी हंसता है और उसके चेहेर के भाव भी अलग हो जाते हैं।

 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com