अक्सर लोग समर वेकेशन में कहीं ना कहीं घूमने जाने का प्लान बनाते हैं. बहुत से लोगों को वाटरफॉल्स वाली जगहों पर घूमना बहुत अच्छा लगता है. इसलिए आज हम आपको कुछ कुछ ऐसे खूबसूरत वॉटर फॉल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें देखने के बाद आप कुदरत के करिश्मे पर विश्वास करने लगेंगे. यह वाटरफॉल्स इतनी खूबसूरत हैं कि आप इनकी खूबसूरती में खो जायेंगे.

1- अमेरिका में मौजूद नियाग्रा फॉल दुनिया का सबसे बड़ा वाटर फॉल है. यह वाटरफॉल 3 वाटर फाल्स से मिलकर बनता है. और यहां पर हर साल 1.4 करोड़ टूरिस्ट घूमने के लिए आते हैं.
2- इगुआजु वॉटरफॉल ब्राजील और अर्जेंटीना के बॉर्डर पर मौजूद है, वैसे तो यह वॉटरफॉल बहुत ऊंचा और चौड़ा नहीं है. पर यह इतना खूबसूरत है कि इसकी खूबसूरती देखते ही बनती है.
3- जांबेजी नदी पर मौजूद विक्टोरिया फॉल से गिरने वाला पानी धुएं की तरह हवा में उड़ता रहता है. यह झरना 1.7 किलोमीटर ऊंचा है, और इतना खूबसूरत है कि आपका मन यहां से आने का नहीं करेगा.
4- एन्जेल वॉटरफॉल दुनिया का सबसे ऊंचा वाटरफॉल माना जाता है, यह 979 मीटर ऊंचा वाटरफॉल है जो वेनेजुएला में मौजूद चुरुम नदी पर बना हुआ है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal