इन रोमांटिक हार्ट शेप डिशेस से अपने प्यार को करें इम्प्रेस

इन रोमांटिक हार्ट शेप डिशेस से अपने प्यार को करें इम्प्रेस

कहते हैं कि दिल का रास्ता पेट से होकर जाता है, और जब बात हो रही है दिलों के मिलने वाले दिन यानी वैलेंटाइंस डे की तो इस खास मौके पर अपने लवर्स को खिलाएं हार्ट शेप्स वाली ये स्पेशल डिशेज…इन रोमांटिक हार्ट शेप डिशेस से अपने प्यार को करें इम्प्रेस

हार्ट शेप्ड ब्राउनी
अगर आपके पार्टनर को पसंद है चॉकलेट, तो इस वैलेंटाइन वीक भर दें उनका दिल चॉकलेट की मिठास से. इस वैलेंटाइंस डे को एंजॉय करें हार्ट शेप्ड ब्राउनी के साथ…

कप केक्स 
प्यार भरे वीक में मीठा खाना और खिलाना तो बनता ही है तो बिना किसी देरी के अपने लवर को गिफ्ट करें हार्ट शेप कप केक्स…

दिल वाले चीज कटलेट
सिंपल कटलेट तो हमेशा ही खाते और खिलाते हैं, लेकिन इस खास मौके पर हार्ट शेप्ड कटलेट से जीते अपने लवर का दि

फेयरी ब्रेड सैंडविच 
सैंडविच को दें एक नया लुक. यकीन मानिए यह आपके साथी को बहुत पसंद आएगा.

लव सैंडविच
जब मौका प्यार के दिखाने का है तो क्यों न इसका रंग खाने में भी लाएं. और यह रंग खूब खिलेगा लव सैंडविच से…

हार्ट शेप डोनट्स 
डोनट्स के स्वाद का तो जवाब ही नहीं तो क्यों न इसे भी दिया जाए एक ट्विस्ट और बनाया जाए कुछ-कुछ दिल की तरह..

हार्ट शेप सलाद 
जब इस हफ्ते पूरे दिन आप पर प्यार का सुरूर छाया है तो आपके हर एक चीज में यह झलकना भी चाहिए. अगर पार्टनर को खाने पर बुला रहे हैं तो सलाद को सजाइए दिल से…

लव टोस्ट
अपने लवर के लिए बनाएं और उन्हें खिलाएं यह स्पेशल प्यार भरा लव टोस्ट…

वैलेंटाइन पिज्जा
पिज्जा खाने का मन तो सबका करता है. पर इस खास वीक में दे अपने वैलेंटाइन को एक खास सरप्राइज. वैलेंटाइन पिज्जा कैसा रहेगा…

राइस क्रिस्पी
आपने अब तक मुरमुरे से कई चीजें बनाई और खाई होंगी. अब बनाएं कुछ स्पेशल. जी हां, मुरमुरे से बनाएं हार्ट शेप राइस क्रिस्पी जो दिल जीत लेगा आपके पार्टनर का…

स्वीटहार्ट पॅाप्स 
आपके रिश्ते में जान डाल देगा यह स्वीटहार्ट पॅाप्स . तो इस वैलेंटाइन अपने लवर को खिलाएं यह स्वीट डिश…

ब्लूबेरी पाइस
ब्लूबेरी पाइस ला देगा आपके पार्टनर के चेहरे पर एक प्यार भरी मुस्कान. तो न करें देरी और झटपट खिलाएं उसे यह स्वीट पाइस…

फ्रूट सलाद
अब फलों को भी सजाएं एक नये अंदाज में. दें इन्हें दिल का शेप. नहीं खाने वाला भी कर जाएगा इसे चट. तो अब देर मत कीजिए इन डिशेज से बनाएं अपने दिन को और भी खास…

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com