इंसान की जिंदगी में सबसे अहम मोड़ जब आता है जब वह शादी के लिए लाइफ पार्टनर चुनता है। क्योकि शादी के बाद सुख दुःख में उसका जीवनसाथी ही काम में आता है। जिस तरह हर लड़कियों यह चाहती है कि उनका पति ऐसा हो, जो सभी में बेस्ट हो और हमेशा उनकी बाते माने। लेकिन ये तो किस्मत की बात है, फिर भी ज्योतिष शास्त्र में तीन राशियों के जातकों को बेहतर पति माना गया है।
ऐसे पुरुष जिनकी राशि मकर, सिंह और कन्या है। यह बेहतर पति साबित होते हैं। और इन तीनों राशियों में, सबसे बेहतर पति मकर राशि के पुरुष जातक होते हैं। मकर राशि के पुरुष अपने पार्टनर को खुश और संतुष्ट रखते हैं। ये पत्नी के प्रति वफादार और ईमानदार होते हैं। इनके स्वभाव में कोई बदलाव नहीं आता।
आखिर में तीसरे पायदान पर आते हैं कन्या राशि के जातक। इस राशि के जातक से यदि किसी लड़की की शादी होती है, तो उसका पति बहुत भाग्यशाली होता है। वह गृहकार्य में दक्ष होने के साथ, पत्नी के हर दुःख-दर्द में हमेशा साथ देता है। गर्ल्स ध्यान दें! इन राशि के जातक होते हैं सबसे बेहतर पति।