इन ट्रिक्स से पता करें असली और नकली मोबाइल का अंतर

स्मार्टफोन ने कई काम को आसान कर दिया है। कोई नया मोबाइल फोन जैसे ही लॉन्च होता है, लोगों के बीच उसे खरीदने का क्रेज बढ़ जाता है।

अब बाजार में नकली मोबाइल फोन का फ्रॉड भी देखने को मिल रहा है। ऐसे में अब सवाल आता है कि आखिर किस हम असली और नकली फोन को पहचान सकते हैं।

चलिए, आज हम आपको कुछ ऐसे स्मार्ट ट्रिक्स के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप आसानी से असली और नकली फोन चेक कर सकते हैं।

इस तरीके से असली फोन की करें पहचान

  • सबसे पहले आप अपने मोबाइल फोन या फिर कंप्यूटर पर ceir.gov.in/Device/CeirIMEIVerification.jsp सर्च करें।
  • अब आप अपना 10 डिजिट मोबाइल नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।
  • अब आप अपना आईएमईआई नंबर (IMEI Number) दर्ज करना है।
  • अगर आईएमईआई नंबर ब्लॉक दिखाता है तो वह नकली फोन है। इस तरीके से आप पता चल जाएगा कि आपका मोबाइल फोन असली है या नकली।

मैसेज से चेक करें नकली फोन

  1. आपको मैसेज बॉक्स में जाकर KYM लिखना है फिर स्पेस देकर 15 डिजिट का आईएमईआई नंबर भरें।
  2. अब आप 14422 नंबर पर मैसेज भेजें।
  3. इसके बाद आपको रिप्लाई में ‘IMEI IS VALID’ आता है तो मोबाइल असली है।

ऐप से चेक करें नकली फोन

  • आप अपने फोन में KYM – Know Your Mobile ऐप इंस्टॉल करें।
  • अब आप 15 डिजिट का आईएमईआई नंबर दर्ज करें।
  • इसके बाद स्क्रीन पर आपको मोबाइल कंपनी, ब्रांड, मॉडल और कौन सा डिवाइस है सब शो होगा।
  • अगर नकली फोन होता तो ब्लॉक शो होगा।

कैसे चेक करें आईएमईआई नंबर

आपको अपने फोन पर *#06# नंबर डायल करना है। इसके बाद आपको आईएमईआई नंबर शो होगा। बता दें कि अगर दो सिम कार्ड एक्टिव है तब आपको दो आईएमईआई नंबर शो होगा।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com