वो बातें जो लड़के अपनी होने वाली पार्टनर में खोजते हैं…

कैरेक्टर- सुंदर होना अच्छी बात है लेकिन आपकी पहचान आपके कर्मों से ही बनती है. लड़के लड़कियों में एक अच्छे कैरेक्टर की तलाश करते हैं जिसे सिर्फ सजना संवरना ही नहीं बल्कि इस दुनिया के साथ कदम से कदम मिलाकर चलना आता हो.
बुद्धिमानी- यूं तो बुद्धिमानी सबको बहुत पसंद होती है. लड़को को भी वो लड़कियां बहुत भाती हैं जो बुद्धिमान होती हैं. जिनमें निर्णय लेने की क्षमता होती है. क्योंकि हर छोटे-मोटे निर्णय के लिए पार्टनर पर निर्भर रहना लड़कों के लिए बोझिल हो जाता है.
सम्मान- रिश्ते में सम्मान बहुत जरूरी होता है. जो लड़कियां लड़कों का सम्मान करती हैं और हर फैसले में साथ खड़ी होती हैं वो लड़कों को बहुत भाती हैं. लड़के के परिवार और दोस्तों का सम्मान करने वाली लड़कियों पर लड़के जान छिड़कते हैं.
आकर्षण- हर लड़का चाहता है कि उसकी पार्टनर दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की बने. ये संभव नहीं है, लेकिन कई बार ऐसा होता है कि कोई इतनी प्यारी लगने लग जाती है कि आप सुंदरता के पैमानों को नकार देते हैं और प्रेम में विह्वल हृदय का भाव कंठ से फूट पड़ता है कि यही दुनिया की सबसे खूबसूरत लड़की है. इसलिए लड़कियों में आकर्षण को लड़के खास तवज्जो देते हैं.
क्या आप जानते, लड़कियों की किन अदाओं पर मर मिटते हैं लड़के, जानकर आप हो जायेगें पागल…
आत्मविश्वास- कहते हैं आत्मविश्वास से दुनिया जीती जा सकती है. आत्मविश्वास से एक सकारात्मक ऊर्जा आती है जो हर किसी को ऊर्जा से भर देती है. लड़को को भी आत्मविश्वास से भरी लड़कियां बहुत पसंद आती हैं.
महत्वाकांक्षा- कहा जाता है कि महत्वाकांक्षाओं का कोई अंत नहीं होता संतोष में जीना चाहिए लेकिन संतोष में जीना बहुत बोरिंग हो जाता है. मन है तो महत्वाकांक्षा भी होती है. महत्वाकांक्षी लड़कियां लड़कों को बेहद पसंद आती हैं.
सादगी- मिर्ज़ा ग़ालिब का एक शेर था कि, ‘इस सादगी पे कौन न मर जाए ऐ ख़ुदा, लड़ते हैं और हाथ में तलवार भी नहीं.’ सादगी से भरी लड़कियों पर लड़कों को बहुत प्यार आता है.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal