नए नियम के लागू हो जाने के बाद अब यूजर्स को केवल उन्हीं चैनल्स को देखने के लिए भुगतान करना होता है जो वो देखना चाहते हैं. TRAI के नए नियम के लागू होने के बाद से यूजर्स को Rs 130 (टैक्स के बिना) के मिनिमम मंथली प्लान में अपनी पसंद के चैनल्स को देखने की सुविधा मिलती है. किसी तरह की बात नहीं Long Duration Pack (LDP) के बारे में TRAI ने अब तक की है.पिछले साल लॉन्ग टर्म कई यूजर्स जिन्होंने प्लान लिया था उन्होंने इसके बारे में शिकायत की है. जिसके बाद TRAI ने DTH सर्विस प्रोवाइडर्स को अपने Long-Term प्लान को दोबारा लाने को कहा है.
Tata Sky, Airtel Digital TV, D2h और Dish TV फिलहाल अपने यूजर्स को Long-Term पैक उपलब्ध करा रहे हैं. इन Long-Term ऑफर्स के बारे में विस्तार से तीन महीने के सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ D2h अपने यूजर्स को 7 दिन का अतिरिक्त सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है. 6 महीने के लॉन्ग टर्म प्लान के साथ यूजर्स को 15 दिनों का अतिरिक्त सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है. महीने का लॉन्ग टर्म प्लान लेने पर यूजर्स को 1 महीने का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है. इसके अलावा सर्विस प्रोवाइडर 22 महीने के सब्सक्रिप्शन लेने वाले यूजर्स को 60 दिनों का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा है. 33 महीने के साथ 90 दिनों का, 44 महीने के साथ 120 दिनों का जबकि फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर 55 महीने के साथ 150 दिनों (5 महीने) के लिए ग्राहको को कर रहा है.
फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर Dish TV भी D2h की तरह ही गलॉन्ग टर्म प्लान लेने वाले यूजर्स को अतिरिक्त फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर कर रहा है. तीन महीने का सब्सक्रिप्शन प्लान लेने वाले यूजर्स को 7 दिनों का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर दिया जा रहा है. Dish TV यूजर्स को 6 महीने के सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ 15 दिनों का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है. जबकि फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर 11 महीने के सब्सक्रिप्शन प्लान के साथ 30 दिनों का किया जा रहा है. फ्लेक्सी एनुअल प्लान ऑफर Tata Sky ने अपने लॉन्ग टर्म प्लान के तौर पर किया है. इसमें यूजर्स को 30 दिनों का फ्री सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जा रहा है. Tata Sky यूजर्स को एक साल का सब्सक्रिप्शन प्लान के लिए भुगतान करना पड़ता है. जिसके बाद यूजर्स को ईयर एंड के बाद अतिरिक्त फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है.