इथोपिया के प्रधानमंत्री अबिय अहमद ने रविवार को टेलीविजन पर बताया कि सरकार ने देश के एक स्वायत प्रांत में तख्ता पलट के प्रयास को भी विफल कर दिया है। सेना की वर्दी पहने हुए अहमद ने रविवार सुबह को बताया कि सेना प्रमुख सीअरे मेकोनेन को किसी ने गोली मार दी है। फिलहाल, सेना प्रमुख मेकोनेन की हालत कैसी है, इस बारे में कोई जानकारी सामने नहीं आई है।