इटावा सफारी पार्क में बुधवार की सुबह एक और खुशखबरी आई। शेरनी जेसिका तीसरी बार मां बनी, उसने अपने बाड़े में चार शावकों को जन्म दिया है। अभी यह ज्ञात नहीं हो सका है कि ये बच्चे नर हैं या मादा। शेरनी ने पहले शावक को मंगलवार रात 2:08 बजे व दूसरे शावक को 2:58 बजे, तीसरे शावक को 4.12 बजे व चौथे शावक को 4.45 बजे जन्म दिया। शेरनी पिछले तीन महीने से गर्भवती थी और उसका खासा ध्यान रखा जा रहा था। इटावा सफारी पार्क में शेरनी के रहने के स्थान के आसपास किसी को जाने की इजाजत नहीं दी गई थी।

शेरनी जेसिका ने इटावा सफारी पार्क में तीसरी बार मां बनने का सौभाग्य प्राप्त किया है। इससे पहले उसने 6 अक्टूबर 2016 को सिंबा व सुल्तान को जन्म दिया था। 15 जनवरी 2018 को बाहुबली को जन्म दिया था। सिंबा और सुल्तान अब ढाई वर्ष के व बाहुबली डेढ़ वर्ष का हो गया है। शेरनी जेसिका को दिसंबर 2015 में गुजरात से इटावा सफारी पार्क लाया गया था। सफारी पार्क में इससे पहले वर्ष 2015 में शेरनी हीर व ग्रीष्मा ने पांच शावकों को जन्म दिया था पर उन्हें बचाया नहीं जा सका था। उसके बाद से सफारी पार्क में शेरों के ब्रीडिंग सेंटर पर सवाल उठाये जाने लगे थे। निदेशक वीके सिंह ने बताया कि शेरनी पर तीन सीसीटीवी कैमरों से लगातार निगरानी की जा रही है। वह अपने शावकों की देखभाल कर रही है। उसके आसपास के क्षेत्र को प्रतिबंधित कर दिया गया है।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal