कभी कभी व्यक्ति काफी प्रयास के बाद भी सफल नहीं हो पता है कभी-कभी कई प्रयासों के बावजूद भी उसे आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ता है। आपको बता दें कि ऐसा कुछ वास्तु गलतियों के कारण भी हो सकता है। जानते हैं उन गलतियों के बारे में, जो आर्थिक मुसीबतों का कारण बन जाती है।
# आर्थिक परेशानी को दूर करने के लिए घर की उत्तर-पूर्व दिशा को हमेशा साफ-सुधरा रखना चाहिए। इसी दिशा से परिवार में खुशियों और धन का आगमन होता है।
# घर की उत्तर-पश्चिम दिशा भी धन को आकर्षित करती है और इस कारण इस दिशा में हमेशा रोशनी बरकरार रखनी चाहिए। यह भी कहा जाता है कि घर की इस दिशा में रोज़ सफाई करना शुभ माना जाता है।
# दक्षिण दिशा आपके घर में आर्थिक हानि का द्वार होती है इसलिए कोशिश करें कि इस दिशा को हमेशा बंद रखें और यहां पर भूलकर भी धन न रखें।