इंशात शर्मा को महंगी पड़ी साली से नोंक-झोंक, बोलीं- गौरे होने के लिए....अरे बाप रे

इंशात शर्मा को महंगी पड़ी साली से नोंक-झोंक, बोलीं- गौरे होने के लिए….अरे बाप रे

NEW DELHI :  टीम इंडिया के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा इन दिनों टीम से बाहर चल रहे है और इस खाली समय का पूरा फायदा उठाकर अपनी पत्नी प्रतिमा सिंह के साथ मलेशिया में छुट्टियां बिता रहे हैं। ईशांत की पत्नी और उनकी साली ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपनी छुट्टियों की ख़ास तस्वीरें भी शेयर की हैं।इंशात शर्मा को महंगी पड़ी साली से नोंक-झोंक, बोलीं- गौरे होने के लिए....अरे बाप रेअभी-अभी: सीएम योगी के एक मंत्री को देना होगा इस्तीफा, केवल चार सीटों पर ही होगा उपचुनाव

इन तस्वीरों में ईशांत अपनी पत्नी प्रतिमा सिंह और उनकी साली प्रशांती के साथ मस्ती करते नज़र आ रहे। इस तस्वीर के साथ प्रतिमा ने लिखा कि मालदीव एक खूबसूरत जगह है। इस तस्वीर के चलते ही ईशांत शर्मा और साली प्रशांती सिंह की नोंक झोंक देखने को मिली है।

उनकी साली प्रशांती ने मजेदार कमेंट करते हुए लिखा कि शुक्र है थोड़ी सनलाइट पड़ रही है ईशांत, वरना खोजना पड़ता। तुम दोनों कितने टैन हो चुके हो। 

इसके बाद ईशांत ने अपनी साली के इस कमेंट पर लिखा कि लोग काले होने के लिए घंटों मेहनत करते हैं हम तो मजे लेते हुए ही काले हो गए। ईशांत के कमेंट पर प्रशांती ने ईशांत की पोल खोलते हुए लिखा कि जब काला ही होना है तो फिर बॉडी शॉप से ब्यूटी क्रीम क्यों खरीदते हो। 

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com