मध्य प्रदेश में कोरोना वायरस का कहर जारी है। इसका ज्यादा असर इंदौर जिले पर पड़ा है। इंदौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या दिन प्रतिदिन दिन ब़़ढती जा रही है। मंगलवार को 1155 सैंपलों की जांच हुई। उसमें से 74 पॉजिटिव आए। संक्रमण दर 6.4 फीसद रही। अस्पतालों में भी सक्रिय मरीजों की संख्या लगातार ब़़ढती जा रही है। देर रात जारी बुलेटिन के अनुसार 2016 लोग अस्पतालों में भर्ती हैं।

कलेक्टर मनीषष सिंह ने भी संकेत दिए कि मरीजों से आइसीयू लगातार भरते जा रहे हैं। उधर, जुलाई माह में कुछ दिनों तक राहत के बाद दो दिनों से दो-दो मौतों का सिलसिला फिर शुरू हो गया है। दो मौतों की पुष्टि हुई। इसके साथ ही मरने वालों की संख्या 308 हो गई है।
मंत्री सिलावट और उनकी पत्नी संक्रमित
जल संसाधन मंत्री तुलसी सिलावट और उनकी पत्नी भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। फिलहाल दोनों को घर पर ही क्वारंटाइन किया गया है। उनमें कोरोना के लक्षण नहीं हैं। मंगलवार रात को मंत्री ने खुद ट्वीट कर संक्रमित होने की जानकारी दी।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal