इंदौर: एयर स्ट्राइक के बाद इंदौर से जम्मू और जोधपुर की उड़ान निरस्त

दोनो विमानों की टिकट बुकिंग कराने वाले यात्रियों को सुबह उड़ान निरस्त होने वाले मैसेज आए। इंदौर से दिल्ली होते हुए श्रीनगर के लिए भी उड़ान जाती है। श्रीनगर तक जाने के लिए जिन यात्रियों ने टिकट खरीदे थे। वे दिल्ली एयरपोर्ट पर ही फंसे रहे।

पाकिस्तान के आंतकी ठिकानों पर हुई एयर स्ट्राइक के बाद देश के 11 विमानतलों पर उड़ानों का संचालन बंद कर दिया है। इंदौर से जम्मू और जोधपुर जाने वाली उड़ानें प्रभावित हुई है।

दोनो विमानों की टिकट बुकिंग कराने वाले यात्रियों को सुबह उड़ान निरस्त होने वाले मैसेज आए। इंदौर से दिल्ली होते हुए श्रीनगर के लिए भी उड़ान जाती है। श्रीनगर तक जाने के लिए जिन यात्रियों ने टिकट खरीदे थे। वे दिल्ली एयरपोर्ट पर ही फंसे रहे। यह विमान रात को दिल्ली एयरपोर्ट पर जाता है और वहां से सुबह पांच बजे श्रीनगर के लिए उड़ान भरता है।

श्रीनगर, जम्मू के अलावा लेह, चंडीगढ़,बीकानेर, जोधपुर, अमृतसर भुज और जामनगर की उड़ानें भी निरस्त हुई है,क्योकि यह शहर पाकिस्तान के सीमा के करीबी शहरों में शामिल है। ट्रेवल एजेंट एसोसिएशन आफ इंडिया (एमपी) के अध्यक्ष हेंमेद्र सिंह जादौन ने बताया कि विमान कंपनियों ने गुरुवार सुबह एडवाइजरी जारी की है। फिलहाल सिर्फ बुधवार की उड़ानें निरस्त की गई है। सीमावर्ती विमानतलों पर उड़ानों का संचालन बंद है। वहां जाने वाले विमान दूसरे शहरों में भी जाते है, इस कारण देश के अन्य शहरों की उड़ानें प्रभावित हुई है।

सुबह दिल्ली जाना था, उड़ान रद्द हो गई
श्रीनगर गए ग्वालियर निवासी वरिष्ठ पत्रकार राकेश पाठक ने बताया कि वे चार दिनों से श्रीनगर में है। गुरुवार सुबह श्रीनगर से दिल्ली के लिए टिकट बुक किए थे। फोन पर उड़ान निरस्त होने का मैसेज आया है। हादसे के बाद श्रीनगर में कई यात्री घूमने के लिए आए है। उनकी यात्रा भी प्रभावित हुई है। हमने सड़क मार्ग से जम्मू जाने का फैसला लिया है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com