आज पीएम नरेंद्र मोदी इंदौर आएंगे। एयरपोर्ट से वे सीधे धार के लिए निकलेंगे और वहां पर कई परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। धार जिले के बदनावर में बन रहे पहले पीएम मित्र पार्क का फायदा मालवा-निमाड़ के लोगों को मिलने वाला है। इसका भूमिपूजन मप्र के विकास में नई इबारत लिखेगा। पीएम मोदी सुबह 11:45 बजे भैंसोला पहुंचेंगे। कार्यक्रम में सीएम डॉ. मोहन यादव, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल, धार के प्रभारी मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, एमएसएमई मंत्री चैतन्य काश्यप भी मौजूद रहेंगे।
प्रदेश को ग्लोबल सेंटर बनाने पर फोकस
इस योजना के साथ प्रदेश को इंडस्ट्री में ग्लोबल सेंटर बनाने की योजना पर काम शुरू हो गया है। धार के जिस भैंसोला गांव का चयन पीएम मित्रा पार्क के लिए किया गया है, वह रेल नेटवर्क, हवाई नेटवर्क, हाईवे और पोर्ट से जुड़ा हुआ है। यहां से इंदौर एयरपोर्ट मात्र सवा घंटे और 4 लेन हाईवे सिर्फ आधा घंटे की दूरी पर है। यहां तैयार गारमेंट्स को विदेश में सीधे एक्सपोर्ट करने के लिए गुजरात के कांडला पोर्ट मात्र 12 घंटे में पहुंचा जा सकता है। इस पार्क से मालवा-निमाड़ के कॉटन उत्पादक किसानों को फायदा होगा। इसमें तीन लाख लोगों को रोजगार मिलने का दावा भी किया जा रहा है।
कई शीर्ष कंपनियां आएंगी
देश के पहले और सबसे बड़े पार्क के लिए कई कपड़ा बनाने वाली कंपनियों ने दिलचस्पी ली है। इस पार्क में 91 कंपनियों को 1294 एकड़ जमीन आवंटित की गई है जो 23 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का निवेश करेंगी और 3 लाख से ज्यादा रोजगार पैदा करेंगी। भोपाल में हुई इन्वेस्टर्स समिट में भी इस पार्क के लिए कई प्रस्ताव आए थे। पार्क में निवेश करने के लिए 114 कंपनियों के प्रस्ताव अभी तक प्राप्त हुए हो चुके हैं। पार्क के लिए आ रहे निवेशों में फैबिक्र, यार्न, गारमेंट उत्पादन की एक चेन तैयार होगी।
3 लाख रोजगार
इससे मालवा-निमाड़ के हजारों लोगों को रोजगार मिलेंगे। एक अनुमान के अनुसार 3 लाख से ज्यादा लोगों को रोजगार मिल सकेगा, हालांकि इसके विकसित होने में समय भी ज्यादा लगेगा। यह पार्क धार को काॅटन उद्योग की राजधानी बना देगा। मालवा-निमाड़ में कपास भी अच्छा होता है। उसकी खपत भी पार्क में हो जाएगी। किसानों को भी इस पार्क से फायदा होगा।
 Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal
 
		
 
 
						
 
						
 
						
 
						
 
						
