इंडोनेशिया (Indonesia) के दक्षिण सुमात्रा (Sumatra) प्रांत में सोमवार रात एक बस के खड्ड में गिर जाने से कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई और 13 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। अंतरा समाचार एजेंसी के अनुसार, बस में कुल 37 यात्री सवार थे। मौके पर राहत और बचाव कार्य जारी है।
न्यूज एजेंसी के अनुसार श्रीविजय कंपनी पैसेंजर बस सुमात्रा के पागर आलम सिटी के डेंपो तेनगाह जिले में थी।
पागर आलम पुलिस के प्रवक्ता डॉली गुमारा के हवाले से एएफपी न्यूज एजेंसी ने बताया कि 150 मीटर गहरी खाई में बस पलट गई।
गुमारा ने बताया, ‘खाई में गिरने से पहले बस कंक्रीट रोड बैरियर से टकरा गई थी। अभी भी कुछ लोग बस के भीतर फंसे हुए हैं। इस घटना में किसी अन्य वाहन के शामिल होने की सूचना नहीं है।’
घायलों को पागरआलम के बेसमाह अस्पताल में ले जाया गया। इंडोनेशिया में सड़क दुर्घटनाएं आम हैं क्योंकि यहां के अधिकांश ग्रामीण इलाकों में सुरक्षा मानकों और बुनियादी ढांचाओं के इंतजाम सही नहीं हैं।
सितंबर में पश्चिमी जावा के सुकाबुमी क्षेत्र में हुए एक बस दुर्घटना में करीब 21 लोगों की मौत हो गई थी। कई माह पहले भी एक सड़क दुर्घटना में 12 लोग मारे गए और दर्जनों घायल हो गए थे।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal