इंडोनेशिया में भूकंप के छोटे-बड़े झटकों का सिलसिला जारी है। रविवार को एक बार फिर लोम्बोक द्वीप में 6.3 तीव्रता के भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। हालांकि किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। अमेरिकी जियोलॉजिकल सर्वे ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई। यूएसजीएस ने बताया कि पूर्वी लोम्बोक के बेलेंटिंग शहर के दक्षिण-पश्चिम में भूकंप आया जिसका केन्द्र जमीन से सात किलोमीटर की गहराई में केन्द्रित था। स्थानीय निवासियों ने बताया कि उन्होंने पूर्वी लोम्बोक में भूकंप के तेज झटके महसूस किये।
इंडोनेशिया: भूकंप के झटकों से फिर थर्राया लोम्बोक द्वीप, 6.3 मापी गई तीव्रता
गौरतलब है कि 5 अगस्त को इंडोनेशिया के लोम्बोक द्वीप पर आए भूकंप में 460 से अधिक लोगों की मौत हो गई, जबकि 270,000 के करीब लोग बेघर हो गए हैं। इस भूकंप की तीव्रता 7.0 मापी गई। भूकंप से मची तबाही ने करीब 68,000 घरों को ध्वस्त कर दिया था। आपदा प्रबंधन अधिकारी का कहना था कि लगभग 500 स्कूल क्षतिग्रस्त हो गए हैं और 270,000 से अधिक लोग लापता हैं। इसके अलावा भारी झटकों से 15 मस्जिद और 50 प्रार्थना कक्ष भी तबाह हो गए थे।
में भूकंप का ज्यादा खतरा रहता है, क्योंकि ये देश ‘रिंग ऑफ फायर’ यानी लगातार भूकंप और ज्वालामुखीय विस्फोटों की रेखा पर स्थित है। ये रेखा प्रशांत महासागर के लगभग पूरे हिस्से को घेरती है।