कुछ दिनों पहले ही तीन बड़ी और खतरनाक प्राकृतिक आपदाओं से दहल उठे इंडोनेशिया के सर पर से अभी खतरा टला नहीं है. इन गंभीर आपदाओं के दर्द से अभी इंडोनेशिया उबरा भी नहीं था कि इस छोटे से देश में फिर भूकंप के झटके महसूह किये जाने लगे है.
कुछ दिनों पहले ही दो दो भूकंप और एक बड़ी विनाशकारी सुनामी का कहर झेलने वाले छोटे से देश इंडोनेशिया में हाल ही में एक और भूकंप ने दस्तक दी है. इस भूकंप की वजह से इंडोनेशिया के तीन लोगों की मौत हो चुकी है तो वही दर्जनों लोग घायल भी हो चुके है. इंडोनेशिया के मौसम विभाग के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इस भूकंप की तीव्रता 6.0 मापी गई है. इस भूकंप से सबसे ज्यादा इंडोनेशिया के जावा और बाली द्वीप प्रभावित हुए है.
गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व ही इंडोनेशिया में मात्र 5 दिनों के अंदर-अंदर दो भयंकर भूकंप और एक अत्यंत विनाशकारी सुनामी आई थी। इन दोनों गंभीर आपदाओं की वजह से इंडोनेशिया में कुल 1,571 लोगों की मौत हो गई थी और हजारों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे. इसके साथ ही इन आपदाओं की वजह से देश के करीब 70 हजार परिवारों के घर तहस-नहस हो गए थे