त्योहारों के मौसम में अपने घर जानें के लिए हम सभी बेहद उत्साहित होते हैं। अपनों के साथ त्योहार मनाने से उसका मजा दोगुना हो जाता है। लेकिन, जब घर जाने के लिए रिजर्वेशन ना मिल तब मन काफी निराश हो जाता है। लेकिन भारतीय रेलवे ने त्योहारों को मौसम को देखते हुए जो कदम उठाया है, उससे जानने के बाद आपके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान आ जाएगी।
रेलवे द्वारा त्योहार के मद्देनजर कई स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही है। उत्तर रेलवे ने इसकी पूरी लिस्ट भी जारी की है। सबसे पहले तो बता दें की ये ट्रेनें 24 अक्टूबर से शुरू होंगी और 4 नवंबर तक चलेंगी।
दिल्ली के आनंद विहार से भागलपुर, कटिहार, जोगबनी, वाराणसी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा के लिए काफी सारी एक्सट्रा ट्रेनें चलाई जा रही हैं। अधिकारियों के अनुसार दिल्ली से पूर्णिया, नई दिल्ली से पटना, बरौनी, दरभंगा समेत कई स्टेशनों के लिए स्पेशल ट्रेनों का संचालन शुरू किया गया है।
गाजियाबाद, नोएडा और हापुड़ के यात्रियों को मिलेगी सहूलियत
जो ट्रेन जोगबनी, मुजफ्फरपुर, लखनऊ, कटियार और इलाहाबाद जाएंगी वह गाजियाबाद रोककर तब आगे के लिए प्रस्थान करेंगी इससे गाजियाबाद और नोएडा के यात्रियों को काफी सहूलियत मिलेगी। वहीं आनंद विहार कटियार स्पेशल ट्रेन को हापुड़ में स्टॉपेज दिया गया है।
जो ट्रेन मुजफ्फरपुर जाएगी वह 29 अक्टूबर को आनंद विहार से चलेगी और 30 अक्तूबर को वहां से वापसी करेगी। रेलवे अधिकारियों द्वारा दिए गए बयान के मुताबिक, इन स्पेशल ट्रेनों में टिकट बुकिंग शुरू हो गई है। मतलब अब आपको दीपावली और छठ के पर्व पर घर जाने में दिक्कत नहीं होगी।