इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन ने पर्यटक ट्रेनों के लिए शुरू कर दी बुकिंग, वैक्‍सीनेशन सर्टिफिकेट दिखाकर ही कर सकेंगे सफर

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (आइआरसीटीसी) ने पर्यटक ट्रेनों के लिए बुकिंग शुरू कर दी है। पर्यटक आइआरसीटीसी के टूरिज्म पोर्टल पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग करा सकते है। अभी देश के चुनिंदा पर्यटन व धार्मिक स्थलों के लिए बुकिंग शुरू की है। बाकी के शहरों के लिए पूर्व से बुकिंग चल रही है। ये ट्रेनें सभी मंडलों के अलग-अलग स्टेशनों से होकर गुजरेंगी। जिसकी जानकारी आइआरसीटीसी के पोर्टल पर दी गई है।
आइआरसीटीसी के अधिकारियों ने बताया कि वैष्‍णो देवी दर्शन, धर्मशाला, डॉल हाउस, स्वर्ण मंदिर, ग्लोरी ऑफ हिमालय और मसूरी के लिए बुकिंग चालू की है। यह यात्रा न्यूनतम छह रात, सात दिन से लेकर नौ दिन और आठ रात की है। पर्यटकों को न्यूनतम 17 हजार रुपये से लेकर 26 हजार रुपये तक भुगतान करना होगा। इस राशि में आने-जाने का किराया, होटल में ठहरने की व्यवस्था, ट्रेन के अलावा धार्मिक व पर्यटन स्थलों तक आने-जाने का खर्च, भोजन व नाश्ता का खर्च शामिल है।
यह रखना होगा ध्यान
– कोरोना की आरटीपीसीआर जांच करानी होगी।
– वैक्सीन लगवाना अनिवार्य होगा।
– बुकिंग कराने के बाद सर्दी, जुकाम व बुखार से पीड़ित होते हैं, तो इसकी जानकारी देनी होगी।
– बुकिंग कराते समय चालू मोबाइल नंबर देना होगा।

 

ऐसे कराएं बुकिंग
आइआरसीटीसी टूरिज्म पोर्टल पर जाकर बुकिंग की जा सकती है। या गूगल-प्ले से आइआरसीटीसी का टूरिज्म एप डाउनलोड किया जा सकता है। दोनों ही माध्यमों से बुकिंग कराई जा सकती है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com