इंडियन रेलवे: आज से भूखे पेट ट्रेन चलाएंगे लोको पायलट, जानिए वजह

 

आज देशभर के लोको पायलट भूख हड़ताल पर रहेंगे। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ असोसिएशन ने इस हड़ताल का आह्वान किया है। अपनी कई मांगों को लेकर लोको पायलट विरोध प्रदर्शन भी करेगें। इस दौरान चालक, सहायक चालक व गार्ड उपवास रहकर ट्रेन चलाएंगे।

लोको पायलट रेलवे का निजीकरण बंद करने और रनिंग अलाउंस सं संबंधित मांगों को लेकर भूख हड़ताल पर हैं। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ असोसिएशन के मुताबिक अगर मांगे नहीं मानी गई तो आगे चलकर और बड़े कदम उठाए जाएंगे।

इन मांगों को लेकर एसोसिएशन लंबे समय से अलग-अलग तरीके से विरोध जताता आ रहा है। अभी तक सिर्फ धरना- प्रदर्शन या ज्ञापन सौंपा जाता था, लेकिन ये पहली बार है, जब उन्होंने विरोध के लिए नया तरीका अपनाया है।

इसके तहत लोको पायलट ट्रेन चलाते वक्त सुबह 11 बजे से 24 घंटे तक कुछ भी नहीं खाएंगे। जिन लोगों की ड्यूटी नहीं होगी वह धरना प्रदर्शन करेंगे। ऑल इंडिया लोको रनिंग स्टाफ एसोसिएशन ने इसके लिए सभी पदाधिकारी व सदस्यों को उपस्थित रहने की अपील की है।

Powered by themekiller.com anime4online.com animextoon.com apk4phone.com tengag.com moviekillers.com