इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड (Indian Oil Corporation Limited) ने इंजीनियरिंग असिस्टेंट और टेक्नीकल अटेंडेंट पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किया है. इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी 13 जून, 2017 तक आवेदन कर सकते हैं. इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड ने इंजीनियरिंग असिस्टेंट और टेक्नीकल अटेंडेंट पोस्ट के 14 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मंगाया है.
शैक्षणिक योग्यता :
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के इंजीनियरिंग असिस्टेंट और टेक्नीकल अटेंडेंट पदों पर भर्ती के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त संस्थान / यूनिवर्सिटी / बोर्ड से ITI में डिप्लोमा का होना जरूरी है.
आयु सीमा :
इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की न्यूनतम सीमा 18 साल निर्धारित की गई है, साथ ही आवेदक की अधिकतम आयु 26 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए. सरकारी नियमों के अनुसार अधिकतम उम्र सीमा में छूट दी जाएगी.
चयन प्रक्रिया :
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के इंजीनियरिंग असिस्टेंट और टेक्नीकल अटेंडेंट पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
ऐसे करें आवेदन :
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के इंजीनियरिंग असिस्टेंट और टेक्नीकल अटेंडेंट पदों पर भर्ती के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट www.iocl.com पर 14 जून 2017 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.