मोटोरोला बजट सेक्शन में अपनी तीन नए स्मार्टफोन्स को जल्द ही लॉन्च कर सकता है। इन स्मार्टफोन में मोटो E5, मोटो E5 Play और मोटो E5 Plus शामिल है। मोटो E5 Plus के लॉन्च होने से पहले ही फोन की तस्वीर लीक हो चुकी है। दरअसल एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मोटो E5 Plus के डिस्प्ले का एस्पेक्ट रेशियो 18:9 है और इसमें पतले बेजल्स हैं। लीक फोटो में फोन के बैक में फिंगरप्रिंट सेंसर दिख रहा है। फोन के बैक में कर्व्ड ग्लास लगा है।
संभावित फीचर्स
लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक फोन के प्रोसेसर में स्नैपड्रैगन 430 और मीडियाटेक MT675X SoC का विकल्प मौजूद होगा। फोन में 5.8 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले होगा, जिसका रेजोल्यूशन 720×1440 पिक्सल होगा। फोन में 3 जीबी का रैम और 64 जीबी का इंटरनल स्टोरेज होगा।
हुवावे पी20 Pro का फीचर हुआ लीक
रिपोर्ट में दावा किया गया है कि पी 20 प्रो स्मार्टफोन में 40 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल और 20 मेगापिक्सल का ट्रिपल रियर कैमरा होगा। इसके अलावा रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि फोन एंड्रॉयड 8.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। फोन में 6 जीबी की रैम होगा। रिपोर्ट्स की माने तो डिवाइस Kirin 970 प्रोसेसर पर रन करेगा।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal