टर्नर रोड स्थित एक मकान में इंटरनेट ठीक करने के बहाने घर में घुसे आरोपित ने पिस्तौल की नोक पर महिला से सोने के गहने व अन्य सामान लूट लिया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपित को कुछ ही देर बाद आईएसबीटी से गिरफ्तार कर लिया है।

महिला के सिर पर तान दिया पिस्तौल
क्लेमेनटाउन टर्नर रोड सी 19 में रहने वाली महिला मंगलेश शर्मा ने बताया कि दोपहर करीब एक बजे एक व्यक्ति गेट पर पहुंचा और इंटरनेट ठीक करने की बात करने लगा। जैसे ही वह घर के अंदर घुसा तो उसने इंटरनेट कनेक्शन पर छेड़छाड़ करनी शुरू कर दी।
कुछ ही देर बाद आरोपित ने अपनी जेब से पिस्तौल निकाला। एक राउंड जमीन पर फायर करने के बाद उसने पिस्तौल महिला के सिर पर तान दिया। पिस्तौल की नोक पर महिला से गले की चेन, कुंडल और कंगन लूट लिया और फरार हो गया। महिला ने तुरंत इसकी सूचना कंट्रोल रूम में दी।
पुलिस ने आरोपित को घेर लिया
कंट्रोल रूम से क्लेमेनटाउन थाने को सूचित किया गया। तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपित का पीछा करना शुरू कर दिया। उधर, आईएसबीटी पुलिस चौकी को भी इस बारे में जानकारी दी गई तो आईएसबीटी में भी पुलिस अलर्ट हो गई। पुलिस ने आरोपित को घेर लिया और उसे गिरफ्तार कर लिया।
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal