कोरोना काल में मसीहा बनकर सबके सामने आने वाले अभिनेता सोनू सूद पिछले कई महीनों से चर्चा में बने हुए हैं. हिंदी सिनेमा के फेवरेट विलन सोनू सूद की दरियादिली की कहानी अब तक जारी है.

प्रवासी मजदूरों और स्टूडेंट्स की लगातार मदद कर रहे सोनू ने एक बार फिर अपनी महानता साबित की है. सोनू सूद ने फिर से एक छात्र की मदद करने के लिए अपना हाथ बढ़ाया है. देवरिया के छात्र सूर्य प्रकाश यादव ने ट्वीट के जरिए अपनी आगामी पढ़ाई के लिए सोनू सूद से मदद मांगी थी जिसके बाद सोनू के रिप्लाई ने सबका दिल जीत लिया है.
सोनू सूद को टैग कर देवरिया के छात्र सूर्य प्रकाश यादव ने लिखा: “सर मेरे पापा नहीं हैं. मां गांव में आशा का काम करती हैं. हमारी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. परिवार की आय सालाना 40 हजार है. यूपी बोर्ड की 10वीं परीक्षा में मेरे 88 प्रतिशत अंक और 12वीं में 76 प्रतिशत अंक था. मुझे पढ़ना है. प्लीज मेरी मदद कीजिए.”
इस गुहार के बाद सोनू ने इस ट्वीट का तुरंत रिप्लाई करते हुए जवाब दिया. सोनू ने लिखा- “मम्मी को बोल देना तेरा बेटा इंजीनियर बन रहा है.” सोनू के इस अंदाज़ को लोग एक बार फिर बहुत पसंद कर रहे हैं. बता दें कि लॉकडाउन के शुरू होते ही सोनू लगातार दान भी कर रहे हैं.
Live Halchal Latest News, Updated News, Hindi News Portal